ETV Bharat / state

मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में अगले हफ्ते से शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट, डीसी ने दी जानकारी

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 6:06 PM IST

मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में अगले हफ्ते से ऑक्सीजन प्लांट शुरू होगा. डीसी हमीरपुर ने ये जानकारी दी है. डीसी हमीरपुर का दावा है कि आगामी सप्ताह में इस प्लांट से मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के लगभग 35 बेड को 24 घंटे ऑक्सीजन की सुविधा से जोड़ा जाएगा, ताकि यहां पर मरीजों को गंभीर हालत में ऑक्सीजन की कमी पेश न आए.

Medical College Hamirpur
मेडिकल काॅलेज हमीरपुर

हमीरपुर: मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में जल्द ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य युद्व स्तर पर जारी है. अगले सप्ताह से इस प्लांट को सुचारू रूप से संचालित कर दिया जाएगा. शुक्रवार को हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए डीसी हमीरपुर ने यह जानकारी दी है.

Oxygen plant
ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य युद्व स्तर पर जारी.

ऑक्सीजन प्लांट अगले हफ्ते से होगा शुरू

डीसी हमीरपुर का दावा है कि आगामी सप्ताह में इस प्लांट से मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के लगभग 35 बेड को 24 घंटे ऑक्सीजन की सुविधा से जोड़ा जाएगा, ताकि यहां पर मरीजों को गंभीर हालत में ऑक्सीजन की कमी पेश न आए. मेडिकल काॅलेज में कोविड वार्ड स्थापित कर दिया गया है. इस वार्ड में ऑक्सीजन के लिए पाइपलाइन जोड़ दी गई है. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट को अगले सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि प्लांट को शुरू करने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है.

वीडियो

मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में होगा कोविड मरीजों का इलाज

गौरतलब है कि कोरोना के गंभीर रोगियों का इलाज करने के लिए मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में 30 बेड की क्षमता का एक कोविड वार्ड बनाया गया है. यहां पर गंभीर रोगियों को रखा जाएगा. पूर्व में गंभीर रोगियों जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत होती थी. उन्हें टांडा मेडिकल काॅलेज और समर्पित कोविड अस्पताल नेरचौक में भेजना पड़ता था, लेकिन अब मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में ही इनका इलाज संभव हो पाएगा.

स्टाफ की कमी से हो सकती हैं दिक्कतें

हालांकि, मेडिकल काॅलेज में स्टाफ की कमी प्रबंधन को आड़े आ सकती है. मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में वेंटिलेटर को संचालित करने वाले महज तीन ऐनेस्थिसिया के विशेषज्ञ हैं, लेकिन इनमें से एक कोरोना संक्रमित है तो एक की जिला कोविड हेल्थ सेंटर में सेवाएं ली जा रही हैं. ऐसे में वेंटिलेटर की जरूरत पड़ने पर इनको संचालित करना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- कोविड फंड में जुटे 85.30 करोड़, जिलों और विभागों को जारी किए 66 करोड़ से अधिक

हमीरपुर: मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में जल्द ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य युद्व स्तर पर जारी है. अगले सप्ताह से इस प्लांट को सुचारू रूप से संचालित कर दिया जाएगा. शुक्रवार को हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए डीसी हमीरपुर ने यह जानकारी दी है.

Oxygen plant
ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य युद्व स्तर पर जारी.

ऑक्सीजन प्लांट अगले हफ्ते से होगा शुरू

डीसी हमीरपुर का दावा है कि आगामी सप्ताह में इस प्लांट से मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के लगभग 35 बेड को 24 घंटे ऑक्सीजन की सुविधा से जोड़ा जाएगा, ताकि यहां पर मरीजों को गंभीर हालत में ऑक्सीजन की कमी पेश न आए. मेडिकल काॅलेज में कोविड वार्ड स्थापित कर दिया गया है. इस वार्ड में ऑक्सीजन के लिए पाइपलाइन जोड़ दी गई है. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट को अगले सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि प्लांट को शुरू करने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है.

वीडियो

मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में होगा कोविड मरीजों का इलाज

गौरतलब है कि कोरोना के गंभीर रोगियों का इलाज करने के लिए मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में 30 बेड की क्षमता का एक कोविड वार्ड बनाया गया है. यहां पर गंभीर रोगियों को रखा जाएगा. पूर्व में गंभीर रोगियों जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत होती थी. उन्हें टांडा मेडिकल काॅलेज और समर्पित कोविड अस्पताल नेरचौक में भेजना पड़ता था, लेकिन अब मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में ही इनका इलाज संभव हो पाएगा.

स्टाफ की कमी से हो सकती हैं दिक्कतें

हालांकि, मेडिकल काॅलेज में स्टाफ की कमी प्रबंधन को आड़े आ सकती है. मेडिकल काॅलेज हमीरपुर में वेंटिलेटर को संचालित करने वाले महज तीन ऐनेस्थिसिया के विशेषज्ञ हैं, लेकिन इनमें से एक कोरोना संक्रमित है तो एक की जिला कोविड हेल्थ सेंटर में सेवाएं ली जा रही हैं. ऐसे में वेंटिलेटर की जरूरत पड़ने पर इनको संचालित करना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- कोविड फंड में जुटे 85.30 करोड़, जिलों और विभागों को जारी किए 66 करोड़ से अधिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.