हमीरपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कोविड केयर सेंटर में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसी कड़ी में जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर को अब पूरी तरह कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है. मंगलवार से अस्पताल में ओपीडी और आईपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
कोरोना मरीजों के लिए इस्तेमाल होगा आयुर्वेदिक अस्पताल
हमीरपुर में लगातार कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़ रहा है. पहले जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की दो मंजिलें कोविड मरीजों के लिए रखी थी. ग्राउंड फ्लोर पर सामान्य मरीजों को ओपीडी की सुविधा प्रदान की जा रही थी लेकिन अब यहां कोविड मरीजों के उपचार के लिए बिस्तरों सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में पहले कोविड अस्पताल बनाया गया था. इसमें आयुर्वेदिक अस्पताल के नए भवन को पूरी तरह और आयुर्वेदिक अस्पताल के पुराने भवन में कुछ जगह कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए ली गई थी. इससे पहले आयुर्वेदिक अस्पताल में 60 बिस्तरों की क्षमता के साथ कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था लेकिन अब जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं उसी के मद्देनजर जिला प्रशासन के आदेशानुसार पूरे भवन को कोविड अस्पताल बनाया गया है. अब यहां पर 50 से 60 बिस्तरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.
डॉक्टर्स का ड्यूटी रोस्टर तैयार होते ही शुरू होंगी सेवाएं
बता दें कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अब जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के पूरे भवन में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार होगा. अब जिला आयुर्वेदिक अस्पताल को लंबलू आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. आयुर्वेदिक अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट भी अब जिला मुख्यालय स्थित हमीर भवन में बैठेंगे. हमीर भवन में पूर्व की तरह ही आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा भी मिलती रहेंगी. जल्दी ही डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर लंबलू आयुर्वेदिक अस्पताल में नियमित सेवाएं शुरू की जाएंगी. जिला आयुर्वेदिक अस्पताल से मेडिकल शॉप, एक्स-रे प्लांट सहित सारा सामान अब लंबलू शिफ्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में की जाएगी 5000 बिस्तरों की व्यवस्था, सीएम जयराम ने दिए निर्देश