भोटा/हमीरपुरः भोटा में तेल का टैंकर पलट गया, जिसके बाद मौके पर तेल लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इस घटना की सूचना मिलते ही भोटा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पुलिस चौकी प्रभारी भोटा अजैब सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई थी. इस घटना में टैंकर के चालक को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि मौके पर भीड़ को हटा कर स्थिति को नियंत्रित किया.
नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी भर लिया तेल
इस घटना के बाद कुछ लोग वीडियो बनाने लगे तो कुछ लोग तेल भरने लगे. वीडियो में नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षद भी मौके का फायदा उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- 2022 में चुनाव लड़ूंगा भी और जीतूंगा भी, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा: वीरभद्र सिंह