हमीरपुरः आउटसोर्स आधार पर नर्सों की भर्ती का प्रशिक्षित नर्सिज एसोसिएशन डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ने कड़ा विरोध जताया है. एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से इस भर्ती को अमान्य घोषित करने की मांग उठाई है. बता दें कि नर्सों की भर्ती महज 8120 रुपये मासिक वेतन पर की गई है. आउटसोर्स के आधार पर नर्सों के करीब 50 पद भरे गए हैं.
एसोसिएशन की प्रधान कमलेश कुमारी ने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में नर्सों की कमी चल रही है. इस कारण वर्तमान स्टाफ नर्सों पर कार्यभार है. कॉलेज में स्वीकृत नर्सों की 127 सीटों को बैचबाइज व कमीशन के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार न्यूनतम वेतन 25 हजार पर भरा जाना चाहिए.
प्रदेश की प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन व हमीरपुर कॉलेज की प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन ने कहा कि ठेकेदार की ओर से नर्सों की भर्ती करना सही नहीं है. इससे यहां नर्सों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, वहीं किसी मरीजों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ है. इस भर्ती पर प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन ने विरोध व्यक्त किया है. नर्स एसोसिएशन ने सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर इन भर्तियों को रद्द नहीं किया गया तो वे कॉलेज प्रशासन व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगी.