हमीरपुरः एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्रथम वर्ष के छात्रों को भी अन्य छात्रों की तरह हॉस्टल सुविधा प्रदान की जाए.
प्रथम वर्ष के छात्रों को भी मिले हॉस्टल सुविधा
टोनी ठाकुर ने कहा कि विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टोनी ठाकुर ने कहा कि अन्य छात्रों की तरह प्रथम वर्ष के छात्रों को भी हॉस्टल सुविधा का प्रावधान किया जाए. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी प्रशासन जल्द से जल्द छात्र हित में फैसला लें ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ऑफलाइन एग्जाम में पाठ्यक्रम कम करने की मांग
विदित रहे कि कोरोना काल मे ऑनलाइन पढ़ाई की गई थी, लेकिन कुछ जगह नेटवर्क ना हो पाने की वजह से बच्चों को पढ़ाई करने में बहुत दिक्कतें सामनें आई हैं. इसीलिए एनएसयूआई संगठन ने मांग की है कि ऑफलाइन एग्जाम में पाठ्यक्रम कम किया जाए. जिससे छात्रों को राहत मिल सके.
पढ़ें: Attention! हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की 9वीं और 11वीं कक्षा की डेट शीट