हमीरपुर: एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बीएड पांचवे सेमेस्टर प्रशिक्षुओं के पाठ्यक्रम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा है.
ज्ञापन के माध्यम पांचवें सेमेस्टर के अत्याधिक पाठयक्रम को कम करने की मांग उठाई है. विद्यार्थियों का तर्क है कि अभी तक इस पाठयक्रम को पूरा करने का समय तक निर्धारित नहीं किया गया है. पुराने सेलेब्स का प्रपोजल विभाग के अधिकारियों द्वारा उच्चअधिकारियों को भेजा गया है, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
'कोरोना संकटकाल में हर वर्ग प्रभावित'
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि छात्रहित में यह मांग उठाई गई है. कोरोना संकटकाल में हर वर्ग प्रभावित हुआ है. विद्यार्थियों को भी इस दौर में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बीएड प्रशिक्षुओं को राहत देने की बजाए उन पर पाठयक्रम का बोझ बढ़ा दिया गया. पुराने पाठयक्रम की प्रपोजल ही एक बार फिर रिपीट कर दी गई है.
'मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करने को भी विवश होंगे'
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करने को भी विवश होंगे. पदाधिकारियों का दावा है कि छात्रहित में यह मांग रखी गई है ताकि कोरोना काल में विद्यार्थियों को दिक्कतें पेश आई हैं उससे इस वर्ग को कुछ हद तक राहत मिल सकते हैं. यदि यह राहत विद्यार्थियों को नहीं मिलती है तो छात्र संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा.
ये भी पढ़ें- शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने के लिए लाव लश्कर के साथ मंडी रवाना हुए बड़ा देव कमरूनाग