सरकाघाट/मंडीः बलद्वाड़ा तहसील की सुलपुर जबोठ पंचायत ने कोरोना से बचाव के लिए एक अहम निर्णय लिया है. इस पंचायत के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि पंचायत में बाहरी राज्य से आने वाला कोई भी व्यक्ति बिना कोविड टेस्ट के प्रवेश नहीं कर सकता. उसे प्रवेश प्रवेश करने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी होगी.
बैठक में लिया फैसला
पंचायत के प्रधान रवि राणा ने बताया कि हिमाचल दिवस के मौके पर पंचायत ने कोरोना को लेकर एक बैठक की. इसमें पंचायत को कोरोना से बचाने के लिए सावधानियां बरतने के साथ ही सबसे पहला निर्णय यह लिया गया कि बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्ति को कोरोना टेस्ट की प्रकिया से गुजरना होगा. पंचायत में एंट्री करने से पहले उसे कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.
आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आदेश
पंचायत के प्रधान रवि राणा ने बताया कि इसके लिए पंचायत ने सभी वार्ड की आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आदेश दिए हैं कि वह बाहर से आने वाले लोगों की रिपोर्ट बनाकर तुरंत पंचायत को दें, ताकि पंचायत के उनके कोरना टेस्ट करवाने का प्रबंध किया जा सके. इसके अलावा स्थानीय लोग भी बाहर से आए हुए लोगों की जानकारी पंचायत को दे सकते हैं, क्योंकि यह सभी की भलाई के लिए है.
ये भी पढ़ेंः गुड़िया केस: जब हाईकोर्ट ने CBI को लगाई फटकार, निदेशक को तलब करने की दे डाली थी चेतावनी