हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर के डिग्री होल्डर छात्र ने कोरोना काल में एक वेबसाइट तैयार की है, जिसमें नौकरी खो चुके युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और लोगों को घर द्वार सर्विस भी मुहैया करवाई जाएगी. बिहार के अमर कुमार ने यह साइट तैयार की है. अमर कुमार एनआईटी से बीटेक और एमटेक होल्डर हैं.
हाल ही में उन्होंने डिग्री हासिल की है. साइट को तैयार करने में उनके साथ प्रणव सोलंकी और मलंद्रि का विशेष योगदान रहा है. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इसे शनिवार को लांच किया है.
वेबसाइट को तैयार करने वाले विद्यार्थी अमर का कहना है कि उन्होंने यहां सर्विस प्लेटफार्म लांच किया है, ताकि नौकरी से हाथ गंवा चुके लोगों को फिर से रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि पेशेवर लोग उनके वेबसाइट पर जुड़ कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा एक जॉब पोर्टल भी लॉन्च किया गया है जिसमें यदि किसी व्यवसाय को कर्मचारी चाहिए तो वह भी अपनी डिमांड डाल सकते हैं.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा का कहना है कि जहां एक तरफ बेरोजगार लोगों को इस प्लेटफार्म के माध्यम से रोजगार मिल सकेगा वहीं, व्यवसायियों को कर्मचारी भी उपलब्ध हो पाएंगे विद्यार्थियों का यह अच्छा प्रयास है.
इसके लिए हमीरपुर जिला के लोगों को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हिम होम सर्विस डॉट कॉम पर जाकर यह सुविधा मिलेगी. सर्विस होल्डर भी अपना नाम, सर्विस व मोबाइल नंबर इसमें दर्ज करवा सकते हैं.
इसके अलावा जिन लोगों को सर्विस की जरूरत है. उन्हें भी साइट पर जाकर अपनी समस्या दर्ज करवानी होगी. फिर उन्हें घर जाकर सर्विस मुहैया करवाई जाएगी. साइट पर इलेक्ट्रिशएन, पलंबर, कारपेंटर, ब्यूटीटेशन, मेडिकल इत्यादि सर्विस होल्डर अपनी सेवाएं दे सकेंगे.