हमीरपुर: हमीरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र ने अत्याधुनिक सोलर लंच बॉक्स तैयार किया है. यह अत्याधुनिक सोलर लंच बॉक्स ना सिर्फ खाने को गर्म रखेगा, बल्कि आपके फोन को भी चार्ज कर पाएगा. हमीरपुर जिले के इस छात्र के अनूठे आइडिया को स्टेट काउसिंल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCIRT) की इनोवेटिव आइडिया के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है. बता दें कि राजकीय उच्च पाठशाला स्वाहल में नौवीं कक्षा के छात्र नैतिक ने सोलर लंच बॉक्स के अनूठे आइडिया पर निबंध लिखा था और इसे प्रतियोगिता के लिए सबमिट किया था.
'सोलर पैनल का इस्तेमाल कर ₹300 ने तैयार किया लंच बॉक्स': वहीं, खास बात यह है कि इस आइडिया का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया है. अब छात्र ने सोलर लंच बॉक्स का प्रोटोटाइप भी तैयार कर लिया है. सोलन में 26 अप्रैल को राज्य स्तरीय साइंस मैथमेटिक्स एंड एनवायरनमेंट एग्जीबिशन प्रस्तावित है. हमीरपुर जिले के नन्हे वैज्ञानिक का यह आइडिया लंच बॉक्स इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए काफी किफायती खोज होगी. इस आइडिया को विकसित करने वाले छात्र नैतिक के अनुसार प्लास्टिक वाले लंच बॉक्स को बनाने की लागत ₹300 जबकि स्टील वाले लंच बॉक्स को बनाने की लागत ₹350 के करीब आएगी.
'इस तकनीक से बनाया सोलर लंच बॉक्स': नैतिक ने इस अत्याधुनिक लंच बॉक्स को तैयार करने के लिए बाजार में मिलने वाले आम प्लास्टिक के लंच बॉक्स को खरीदा. लंच बॉक्स खरीदने के बाद इस पर एक छोटा सा सोलर पैनल लगाया और इसे वायर के माध्यम से एल्यूमिनियम फोइल से कनेक्ट किया, जो कि लंच बॉक्स में लगाई गई है. नैतिक ने इस लंच बॉक्स में एक स्टोरेज बैटरी भी लगाई है, जिससे फोन को चार्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. नैतिक शर्मा ने बताया कि सोलर लंच बाक्स तैयार करने का आइडिया उसे सभी बच्चों को गर्म खाना मिलने से आया है, क्योंकि सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों को ही मिड-डे मील मिलता है. वहीं, अब सोलर लंच बॉक्स तैयार होने से सभी कक्षाओं के छात्रों को भी हर समय खाना गर्म मिलेगा.
'1 सप्ताह में तैयार किया सोलर लंच बॉक्स': टीजीटी मेडिकल अध्यापिका शिवानी पटियाल ने बताया कि एससीआरटी सोलन के द्वारा करवाई गई परीक्षा में बच्चों से मॉडल के लिए निबंध मांगे गए थे. जिसमें नौंवी कक्षा के नैतिक शर्मा का निबंध अव्वल आया है और अब नैतिक राज्य स्तरीय परीक्षा में भी भाग लेगा. उन्होंने बताया कि सोलर लंच बॉक्स को बनाने में एक सप्ताह का समय लगा है और इससे बच्चों को हर समय गर्म खाना मिलेगा.
'हर समय मिलेगा गर्म खाना': वहीं, राजकीय उच्च पाठशाला स्वाहल की प्रधानाचार्य सपना ठाकुर ने बताया कि नौवीं कक्षा के छात्र नैतिक शर्मा ने अपनी प्रतिभा से बहुत ही आधुनिक तरीके से सोलर लंच बॉक्स तैयार किया है. जिससे हर समय बच्चों को गर्म खाना मिलेगा. उन्होंने बताया कि अगर किसी बच्चे का खाना पूरी तरह से पका नहीं होगा तो भी सोलर लंच बाक्स में रखने से वह पूरी तरह से पक कर तैयार होगा. इसलिए ये बच्चों के लिए बहुत ही बेहतरीन खोज है.
ये भी पढे़ं: हमीरपुर के तेजस ने एनडीए परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की