बड़सर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नए वर्ष के उपलक्ष्य में हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. वहीं, मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने नए साल के उपलक्ष्य में मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि बाबा बालक नाथ के दर्शनों के लिए प्रसिद्ध सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध में नए वर्ष के उपलक्ष्य पर हर बार श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचते हैं, जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
एसपी ऊना और कांगड़ा से यातायात को सही ढंग से सुनिश्चित करने को लेकर बात की गई है. इसके साथ ही नए साल के उपलक्ष्य पर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. हमीरपुर के साथ लगते जिलों ऊना, बिलासपुर,कांगड़ा पुलिस से भी हमीरपुर पुलिस ने संपर्क किया है, जिससे मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को उचित ट्रैफिक व्यवस्था मुहैया करवाई जा सके. इस दौरान यातायात नियमों की पालना पर भी पुलिस की नजर रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल यहां पर तैनात होगा.