ETV Bharat / state

NDRF में इंस्पेक्टर हंसराज का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, कैंसर से थे पीड़ित - हमीरपुर में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर हंसराज शर्मा

एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन पटना में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हमीरपुर जिला के हंसराज शर्मा का कैंसर से निधन हो गया. शनिवार को बलेटा कलां गांव के श्मशान घाट पर उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया (NDRF Inspector Hansraj funeral in Hamirpur) गया.

NDRF में इंस्पेक्टर हंसराज का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
NDRF में इंस्पेक्टर हंसराज का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 4:34 PM IST

हमीरपुर: एनडीआरएफ की नौंवीं बटालियन पटना में इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर) के पद पर तैनात जिला हमीरपुर के गांव बलेटा कलां के हंसराज शर्मा का कैंसर से निधन हो गया. उनका नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एक्शन कैंसर अस्पताल में उपचार चल रहा था. शनिवार को गांव बलेटा कलां के श्मशान घाट पर उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया (NDRF Inspector Hansraj funeral in Hamirpur) गया. 31 दिसंबर 1968 को जन्में हंसराज शर्मा 31 अगस्त 1987 को सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुए थे.

23 जून 2016 को वह डेपुटेशन पर एनडीआरएफ में चले गए थे और नौंवीं बटालियन पटना में तैनात थे. कैंसर से पीड़ित हंसराज शर्मा का पिछले काफी समय से उपचार चल रहा था. उनके देहावसान की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी और कांगड़ा जिले के जसूर में स्थित एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन की एक टुकड़ी सहायक कमांडेंट (जीडी) अनिल मुदगिल की अगुवाई में हमीरपुर जिले के गांव बलेटा कलां के लिए रवाना हो गई.

एनडीआरएफ की इस टुकड़ी (9th Battalion of NDRF) ने सैन्य सम्मान के साथ हंसराज शर्मा को अंतिम विदाई दी. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं: रामपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से लोग हो रहे लाभान्वित- डॉ. नीटू

हमीरपुर: एनडीआरएफ की नौंवीं बटालियन पटना में इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर) के पद पर तैनात जिला हमीरपुर के गांव बलेटा कलां के हंसराज शर्मा का कैंसर से निधन हो गया. उनका नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एक्शन कैंसर अस्पताल में उपचार चल रहा था. शनिवार को गांव बलेटा कलां के श्मशान घाट पर उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया (NDRF Inspector Hansraj funeral in Hamirpur) गया. 31 दिसंबर 1968 को जन्में हंसराज शर्मा 31 अगस्त 1987 को सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुए थे.

23 जून 2016 को वह डेपुटेशन पर एनडीआरएफ में चले गए थे और नौंवीं बटालियन पटना में तैनात थे. कैंसर से पीड़ित हंसराज शर्मा का पिछले काफी समय से उपचार चल रहा था. उनके देहावसान की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी और कांगड़ा जिले के जसूर में स्थित एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन की एक टुकड़ी सहायक कमांडेंट (जीडी) अनिल मुदगिल की अगुवाई में हमीरपुर जिले के गांव बलेटा कलां के लिए रवाना हो गई.

एनडीआरएफ की इस टुकड़ी (9th Battalion of NDRF) ने सैन्य सम्मान के साथ हंसराज शर्मा को अंतिम विदाई दी. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं: रामपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से लोग हो रहे लाभान्वित- डॉ. नीटू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.