हमीरपुर: गुरुवार को माउंटेनियरिंग सुपरवाइजर की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. यह लिखित परीक्षा एक पद को भरने के लिए आयोजित की गई. जिला हमीरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला(बाल) में माउंटेनियरिंग सुपरवाइजर पोस्ट कोड 861 की परीक्षा कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार पूरी हुई.
थर्मल स्कैनिंग के बाद अभ्यर्थियों को एंट्री
बाल स्कूल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि माउंटेनियरिंग सुपरवाइजर की परीक्षा के लिए 220 अभ्यर्थियों में से 58 ने परीक्षा दी जबकि 162 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्रधानाचार्य ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग में किसी भी अभ्यर्थी का तापमान सामान्य से अधिक नहीं पाया गया.
ये भी पढ़ें- हिमाचल सचिवालय होगा पेपरलेस, 5 फरवरी को कैबिनेट बैठक से ट्रायल होगा शुरू