ETV Bharat / state

बेटे के अंतिम संस्कार के बाद मां ने भी तोड़ा दम, सियाचिन में हुई थी पुत्र की शहादत

मंगलवार को ही वरुण का सैनिक सम्मान के साथ संस्कार किया गया था, लेकिन बेटे के अंतिम संस्कार के चंद घंटों के बाद ही मां विमला देवी ने भी पुत्र वियोग में दम तोड़ दिया. सुबह करीब 5:30 बजे उनकी तबीयत खराब हुई परिजनों ने तुरंत डॉक्टर को घर पर ही बुला लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अब वरूण कुमार अपने पीछे पत्नी, सात साल और तीन साल के बेटे और पिता को छोड़ गए हैं.

Mother of Martyr jawan Varun Kumar of Hamirpur district also died, पुत्र वियोग में मां ने भी तोड़ा दम
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:53 PM IST

हमीरपुर: देश की सरहद पर भारत माता की सेवा करते हुए सियाचिन में शहीद हुए हमीरपुर जिला के वीर जवान वरुण कुमार की मां विमला देवी ने भी पुत्र वियोग में बुधवार सुबह दम तोड़ दिया. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के निवासी 34 वर्षीय सैनिक वरुण कुमार की सियाचिन ग्‍लेशियर पर ड्यूटी के दौरान ब्रेन स्‍ट्रोक से मौत हो गई थी

बेटे के अंतिम संस्‍कार के कुछ घंटे बाद ही मां की भी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि शहीद वरुण कुमार की मां बेटे के देहांत का सदमा सहन नहीं कर सकी और बुधवार सुबह हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. विमला देवी 62 साल की थीं.

बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ लगते दुलेड़ा गांव के निवासी वरूण कुमार शर्मा (34) पुत्र अमर नाथ करीब 15 वर्ष पहले दो डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. बीती 20 दिसंबर को सियाचिन ग्लेश्यिर में उन्हें अचानक सर दर्द हुआ और खून की उल्टी हो गई. मौसम खराब होने के चलते वहां पर हेलीकॉप्टर नहीं आ सका और वरूण को इलाज के लिए सड़क के जरिए लेह-लद्दाख तक लाना पड़ा. 20 दिसंबर शाम को उनका ऑप्रेशन हुआ. इसके बाद उन्हें कमांड अस्पताल चंडी मंदिर शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन यहां बीते रविवार को दोपहर बाद 3 बजकर 41 मिनट पर वरूण ने दम तोड़ दिया.

वीडियो.

मंगलवार को ही वरुण का सैनिक सम्मान के साथ संस्कार किया गया था, लेकिन बेटे के अंतिम संस्कार के चंद घंटों के बाद ही मां विमला देवी ने भी पुत्र वियोग में दम तोड़ दिया. सुबह करीब 5:30 बजे उनकी तबीयत खराब हुई परिजनों ने तुरंत डॉक्टर को घर पर ही बुला लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अब वरूण कुमार अपने पीछे पत्नी, सात साल और तीन साल के बेटे और पिता को छोड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें- जाणा केड़ा रेहणा तुहां रा नया साल, ईटीवी भारत लेई ने तुहांरी बोलिया च तुहांरा राशिफल

हमीरपुर: देश की सरहद पर भारत माता की सेवा करते हुए सियाचिन में शहीद हुए हमीरपुर जिला के वीर जवान वरुण कुमार की मां विमला देवी ने भी पुत्र वियोग में बुधवार सुबह दम तोड़ दिया. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के निवासी 34 वर्षीय सैनिक वरुण कुमार की सियाचिन ग्‍लेशियर पर ड्यूटी के दौरान ब्रेन स्‍ट्रोक से मौत हो गई थी

बेटे के अंतिम संस्‍कार के कुछ घंटे बाद ही मां की भी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि शहीद वरुण कुमार की मां बेटे के देहांत का सदमा सहन नहीं कर सकी और बुधवार सुबह हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. विमला देवी 62 साल की थीं.

बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ लगते दुलेड़ा गांव के निवासी वरूण कुमार शर्मा (34) पुत्र अमर नाथ करीब 15 वर्ष पहले दो डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. बीती 20 दिसंबर को सियाचिन ग्लेश्यिर में उन्हें अचानक सर दर्द हुआ और खून की उल्टी हो गई. मौसम खराब होने के चलते वहां पर हेलीकॉप्टर नहीं आ सका और वरूण को इलाज के लिए सड़क के जरिए लेह-लद्दाख तक लाना पड़ा. 20 दिसंबर शाम को उनका ऑप्रेशन हुआ. इसके बाद उन्हें कमांड अस्पताल चंडी मंदिर शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन यहां बीते रविवार को दोपहर बाद 3 बजकर 41 मिनट पर वरूण ने दम तोड़ दिया.

वीडियो.

मंगलवार को ही वरुण का सैनिक सम्मान के साथ संस्कार किया गया था, लेकिन बेटे के अंतिम संस्कार के चंद घंटों के बाद ही मां विमला देवी ने भी पुत्र वियोग में दम तोड़ दिया. सुबह करीब 5:30 बजे उनकी तबीयत खराब हुई परिजनों ने तुरंत डॉक्टर को घर पर ही बुला लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अब वरूण कुमार अपने पीछे पत्नी, सात साल और तीन साल के बेटे और पिता को छोड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें- जाणा केड़ा रेहणा तुहां रा नया साल, ईटीवी भारत लेई ने तुहांरी बोलिया च तुहांरा राशिफल

Intro:माइनस 50 डिग्री के तापमान में देश की सरहद पर सेवा करते बेटा शहीद, पुत्र वियोग में मां ने भी तोड़ा दम
अब एक साथ गंगा में प्रवाहित होंगी वीर सैनिक और मां की अस्थियां, माहौल गमगीन
हमीरपुर।
देश की सरहद पर मां भारती की सेवा करते हुए -50 डिग्री में शहीद हमीरपुर जिला के वीर जवान की मां ने भी पुत्र वियोग ने में दम तोड़ दिया है। वीर भूमि कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में यह वाक्य सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक शून्य से माईनस 50 डिग्री तापमान वाले सियाचिन ग्लेशियर में देश की रक्षा में तैनात ठंड में ब्रेन स्ट्रोक से शहीद होने वाले जिला के सपूत वरुण कुमार की माता विमला( 62 )का भी सदमे से निधन हो गया है बेटे की एक तरफ देश की सरहद पर ब्रेन स्ट्रोक आने से मौत हुई तो वही सपूत की मौत के गम में मां को हार्ट अटैक आ गया। देर शाम वीर पुत्र कर पिता घर लौटा था लेकिन जब अगली सुबह आंख खुली तो पत्नी ने भी साथ छोड़ दिया था.



Body:बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ लगते दुलेड़ा गांव के निवासी वरूण कुमार शर्मा(34) पुत्र अमर नाथ करीब 15 वर्ष पहले दो डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। बीती 20 दिसंबर को जब वह सियाचिन गिलेश्यिर पर थे तो उन्हें अचानक सर दर्द हुआ और खून की उल्टी भी हो गई। मौसम खराब होने के चलते वहां पर हेलीकॉप्टर नहीं आ सका और वरूण को ईलाज के लिए लेह से बाई रोड ही लद्दाख तक लाना पड़ा। 20 दिसंबर शाम को उनका आप्रेशन हुआ। इसके बाद उन्हें कमांड अस्पताल चंडीमंदिर शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन यहां बीते रविवार को दोपहर बाद 3.41 बजे वरूण ने दम तोड़ दिया। वरूण अपने पीछे पत्नी, सात साल और तीन साल के बेटे, माता-पिता छोड़ गया है। 
इसके बाद दोपहर बाद मंगलवार को वरुण कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया था। लेकिन बेटे के अंतिम संस्कार के चंद घंटों के बाद ही मां विमला देवी ने भी पुत्र वियोग में दम तोड़ दिया।


Conclusion:सुबह करीब 5:30 बजे उनकी तबीयत खराब हुई परिजनों ने तुरंत डॉक्टर को घर में ही बुला लिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी हार्ट अटैक आने से शहीद वीर सपूत की मां का निधन हो गया। मां के बाद बेटे के निधन से भी क्षेत्र में माहौल गमगीन है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.