ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की होगी निगरानी, पंचायत वार्ड स्तर पर गठित होंगी टीमें

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला के सभी छह नाकों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और बाहर से आने वाले प्रत्येक वाहन एवं व्यक्ति की जानकारी एकत्र की जा रही है. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति की जांच इन नाकों पर सुनिश्चित की गई है.

Monitoring teams  in hamirpur
पंचायत वार्ड स्तर पर टीमें गठित
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 12:51 PM IST

हमीरपुर: कोविड-19 महामारी के कारण बाहरी राज्यों से हमीरपुर जिला में लौटने वाले लोगों की निगरानी के लिए पंचायत वार्ड स्तर पर टीमें गठित की जा रही हैं. ऐसे सभी लोगों की जिला की सीमा पर पूरी जानकारी लेने के साथ ही जांच भी की जा रही है. इन्हें घर में ही अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन रहना होगा.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला के सभी छह नाकों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और बाहर से आने वाले प्रत्येक वाहन एवं व्यक्ति की जानकारी एकत्र की जा रही है. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति की जांच इन नाकों पर सुनिश्चित की गई है. अगर किसी में बुखार इत्यादि के लक्षण पाए जाएंगे तो उस व्यक्ति को अलग किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर उसके नमूने भी जांच के लिए जाएंगे. सीमावर्ती नाकों पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन के निगरानी दल दिन-रात कार्य कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त ने कहा कि बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों को घर पर ही क्वारंटाइन रहना होगा और इसकी अवहेलना करने वालों को शेष अवधि के लिए संस्थागत संगरोध केंद्रों में भेज दिया जाएगा. यह केंद्र संबंधित पंचायतों में ही स्थापित किए जा रहे हैं जिनके लिए स्कूलों को भी चिह्नित किया जाएगा. संगरोध में रहने वाले व्यक्तियों की निगरानी के लिए आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव इत्यादि की टीम गठित की जा रही है. पंचायतें इसमें एक इकाई के रूप में कार्य करेंगी. प्रत्येक तीन पंचायतों पर एक नोडल निगरानी अधिकारी तैनात किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: मंडी में पांच दोस्तों का कमाल, जुगाड़ से बनाया कोविड-19 सैंपल क्लेक्शन चैम्बर

हमीरपुर: कोविड-19 महामारी के कारण बाहरी राज्यों से हमीरपुर जिला में लौटने वाले लोगों की निगरानी के लिए पंचायत वार्ड स्तर पर टीमें गठित की जा रही हैं. ऐसे सभी लोगों की जिला की सीमा पर पूरी जानकारी लेने के साथ ही जांच भी की जा रही है. इन्हें घर में ही अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन रहना होगा.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला के सभी छह नाकों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और बाहर से आने वाले प्रत्येक वाहन एवं व्यक्ति की जानकारी एकत्र की जा रही है. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति की जांच इन नाकों पर सुनिश्चित की गई है. अगर किसी में बुखार इत्यादि के लक्षण पाए जाएंगे तो उस व्यक्ति को अलग किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर उसके नमूने भी जांच के लिए जाएंगे. सीमावर्ती नाकों पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन के निगरानी दल दिन-रात कार्य कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त ने कहा कि बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों को घर पर ही क्वारंटाइन रहना होगा और इसकी अवहेलना करने वालों को शेष अवधि के लिए संस्थागत संगरोध केंद्रों में भेज दिया जाएगा. यह केंद्र संबंधित पंचायतों में ही स्थापित किए जा रहे हैं जिनके लिए स्कूलों को भी चिह्नित किया जाएगा. संगरोध में रहने वाले व्यक्तियों की निगरानी के लिए आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव इत्यादि की टीम गठित की जा रही है. पंचायतें इसमें एक इकाई के रूप में कार्य करेंगी. प्रत्येक तीन पंचायतों पर एक नोडल निगरानी अधिकारी तैनात किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: मंडी में पांच दोस्तों का कमाल, जुगाड़ से बनाया कोविड-19 सैंपल क्लेक्शन चैम्बर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.