सुजानपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिमी बंगाल दौरे के दौरान हुए हमले पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने भी निंदा जताई है. हमीरपुर में राजेंद्र राणा ने कहा कि जेपी नड्डा पर हुआ हमला देश के लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो इसके कारणों का पता नहीं है, लेकिन कारणों के बारे में भी पता लगाया जाना चाहिए.
प्रदेश सरकार को बताया कन्फयूजड सरकार
निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार को कन्फयूजड सरकार करार दिया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार का हर फैसला दिल्ली और प्रशासनिक अधिकारी ही कर रहे हैं. प्रदेश सरकार की गाड़ी दिल्ली से ही चल रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वाली सरकार तानाशाह सरकार है और अब जनता बुरी तरह दुखी हो चुकी है. इसलिए किसान सड़कों पर है और बेरोजगारी, महंगाई बहुत बढ़ गई है.
पेट्रोल डीजल के दामों से जनता त्रस्त
देश में लगातार पेट्रोल डीजल के मुद्दे पर राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार पूरी तरह से निक्कमी है और आने वाले समय में कैसे सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाए. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों से जनता त्रस्त हो रही है. यूपीए सरकार में जरा सा पेट्रोल डीजल के दामों के बढ़ने पर कार्यकर्ता सड़कों पर उतर जाते थे, लेकिन अब अपनी बारी में सरकार बिल्कुल चुप है.