हमीरपुर: विधायक कमलेश कुमारी ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल भोरंज का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया. इस दौरान कमलेश कुमारी ने बीएमओ ललित कालिया से कोरोना से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने डूहका गांव के डायरिया पीड़ित मरीजों से भी मुलाकात की.
बीएमओ भोरंज ललित कालिया ने बताया कि पानी की वजह से लुदर पंचायत के लोगों को डायरिया हुआ है. विधायक ने मौके पर ही संबंधित विभाग से बात कर पानी के टैंक खाली करवाने व पानी के सैंपल की जांच करने के आदेश दिए हैं.
वहीं, अस्पताल निरीक्षण के बाद विधायक कमलेश कुमारी ने सब्जी और किराना दुकानदारों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने समीरपुर, पंजोत, डमूई, अवाहदेवी में दुकानदारों के बीच मास्क और हैंड सेनिटाइजर का भी वितरण किया. साथ ही पंजोत में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच राशन का भी वितरण किया.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने कसी नकेल, फीस जमा करवाने का दबाव बनाने पर होगी कार्रवाई
पंजोत पंचायत की प्रधान मोनिका शर्मा ने बताया कि पंचायत में लगभग 400 प्रवासी हैं. पंचायत प्रधान ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए विधायक कमलेश कुमारी का आभार जताया है.