भोरंज/हमीरपुर: भोरंज के अवाहदेवी से बस्सी मार्ग पर चंबोह में 2 करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले पुल का विधिवत रूप से पूजन कर भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने शिलान्यास किया गया. इससे क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही पुल की सौगात मिलेगी.
जनता में दिखा भारी जोश और उत्साह
विधायक कमलेश कुमारी ने चैथ खड्ड पर चंबोह के समीप बनने वाले पुल की विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया. इस अवसर पर क्षेत्र की जनता में भारी जोश और उत्साह देखने को मिला. मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह इस क्षेत्र की लंबित मांग थी और विधायक कमलेश कुमारी ने विशेष रूचि लेते हुए इसके लिए धनराशि स्वीकृत करवाई है.
बीजेपी सरकार ने करवाया काम
देशराज शर्मा ने कहा कि इसके लिए क्षेत्र की जनता इनका आभार व्यक्त करती है. इस क्षेत्र में कई मूलभूत सुविधाएं भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा दी गई है. चाहे चैथ खड्ड के तटीकरण की बात हो या अन्य सुविधाओं की बात हो. क्षेत्र की प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता के ऊपर हुआ है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का व्यक्त किया आभार
विधायक कमलेश कुमारी ने संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा की भोरंज विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है. जब वे विधायक बनीं, तब चंबोह से कई प्रतिनिधिमंडल चैथ खड्ड के तटीकरण, चंबोह पुल निर्माण और बस्सी बधानी चंबोह सड़क के मेंटेनेंस हेतु मिले. उन्होंने कहा इस क्षेत्र के प्रत्येक कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया गया है. इसके लिए उन्होंने बजट उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार व्यक्त किया.
चंबोह गांव की सड़क के लिए ₹75 लाख की राशि स्वीकृत
विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि चंबोह गांव की सड़क के लिए ₹75 लाख की राशि स्वीकृत हो चुकी है और इसके टेंडर भी हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इसी सड़क के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपये की डीपीआर बनकर के नाबार्ड ऑफिस को भेजी जा चुकी है. शीघ्र ही यह राशि भी स्वीकृत होगी.
ये भी पढ़ें: डिग्री कॉलेज रामपुर में SFI ने दिया धरना, HPU कुलपति को भेजा ज्ञापन