हमीरपुर: बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बोला कि हिमाचल के लिए इस बजट में झुनझुना ही मिला है. उन्होंने बोला की केंद्र सरकार ने इस बार भी देश की जनता को छला और भ्रमित किया है.
सरकारी उपक्रमों को निजी क्षेत्रों में बेचना जैसे एलआईसी, आईडीबीआई जिसमें लोगों की पूंजी जमा है बेचना दुर्भाग्यपूर्ण है. टैक्स स्लैब में भी दो तरह के विकल्प आमजन को भ्रमित करने वाले हैं. इस बजट का उद्देश्य केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि हिमाचल से चार सांसद भाजपा से चुनकर गए हैं. सभी सांसद हिमाचल की पैरवी करने में विफल रहे. हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाली सरकार ने बजट में युवाओं के रोजगार के लिए किसी भी योजना की घोषणा नहीं की.
प्रदेश के लिए रेल लाइन की बात एक बार फिर जुमला साबित हुई. आर्थिक मंदी झेल रहे उद्योगों और बंद पड़े उद्योगों को इस बजट में कोई राहत नहीं मिली है. वहीं, स्मार्ट सिटी को लेकर भी कोई बात नहीं हुई है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि इस बजट को अर्थशास्त्रियों ने भी ठुकरा दिया है. किसानों को भी इस बजट के माध्यम से सिर्फ लॉलीपॉप ही दिया गया है और ये बजट महंगाई पर लगाम लगाने के मामले में भी निराशाजनक रहा.
ये भी पढ़ें: नूरपुर में खंगाले जा रहे कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार, ONGC ने शुरू की खुदाई प्रक्रिया