हमीरपुरः जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में चल रही कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव के साथ बैठक की और बैठक में उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं की रिपोर्ट ली.
शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ बैठक
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि वह अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आए थे. उन्होंने कहा कि मरीजों की तरफ से शिकायत उन्हें मिल रही थी. शिकायतों के समाधान के लिए कदम उठाए जानें जरूरी है, इसी सिलसिले में उन्होंने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के अधिकारियों के साथ बातचीत की है. जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ इस विषय पर बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में हालात ऐसे हैं कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर एक रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है.
सभी बेड लगभग हो चुके हैं फुल
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और जिला कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए किया गया प्रावधान ना काफी साबित हो रहे हैं. सभी बेड लगभग फुल हो चुके हैं. ऐसे में आगामी दिनों में दिक्कत भी पेश आ सकती है. इस परेशानी से निपटने के लिए विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मामले में खुद कदम उठाकर बेहतर व्यवस्था की भी मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां