बड़सर/हमीरपुर: जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन निगम की बंद पड़ी बस सेवा को शीघ्र बहाल करने की माग की है. विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जिन ग्रामीण क्षेत्रों के बस रूट बंद हैं उन्हें सरकार शीघ्र शुरू करवाए.
विधायक लखनपाल ने कहा कि बड़सर सहित प्रदेश के कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जिनमें प्राइवेट बसें नहीं चलती. ऐसे क्षेत्रों के लोग मात्र परिवहन निगम की बसों के सहारे ही अपने गन्तव्य तक पंहुचते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने नौवीं से बाहरवीं कक्षाओं को तो नियमित आरंभ कर दिया है, लेकिन ऐसे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्कूल पहुंचाना परिवहन व्यवस्था सुचारू नहीं होने से बाधा बन रही है.
निर्धारित रूट पर परिवहन निगम की बसें न चलने के कारण बच्चों व अन्य लोगों को पांच से सात किलोमीटर तक पैदल चलना एक चुनौती बन गया है. उन्होंने कहा कि अनलॉक शुरू होने के बाद से ही सरकार ने कुछ रूटों को शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी कुछ ग्रामीण रूट बंद पड़े हुए हैं, जिन्हें अब शीघ्र खोलने की आवश्यकता है.