हमीरपुर: शादी का झांसा देकर पहले एक युवक के नाबालिग को भगाने और गर्भवती होने पर वापस उसके परिजनों के पास छोड़ने के मामले में अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. नाबालिग ने बुधवार रात को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बेटे को जन्म दिया था. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों अस्पताल में भर्ती हैं.
वहीं, महिला पुलिस थाना हमीरपुर में नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस के पास पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं.
जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह वर्तमान में जिला हमीरपुर के एक गांव में रह रहा है. उसकी तीन लड़कियां हैं, जिनमें से दो की शादी कर दी है और तीसरी लड़की उसके साथ रहती है. उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्तूबर में वह दिहाड़ी लगाने गया था. शाम को घर पहुंचने पर उसकी तीसरी बेटी घर पर नहीं थी.
बाद में पता चला कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले लड़के रामपूत ने उसकी लड़की से शादी कर ली है. करीब 2-3 माह पहले उसकी लड़की रात के समय उसके पास आई और बताया कि रामपूत शादी करने का झांसा देकर उसे भगा कर ले गया था. अब वो गर्भवती है. वहीं, पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है, लेकिन रविवार तक भी पीड़ित के बयान नहीं हो पाए हैं.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि अभी तक पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं. पीड़ित अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: स्टोन क्रेशर में मजदूरों से मारपीट करने के मामले में नहीं हुई कार्रवाई, बुधवार को किया था हमला