ETV Bharat / state

नदियों का 'सीना' लगातार छलनी कर रहा खनन माफिया, सीएम हेल्पलाइन पर पहुंची शिकायत

बड़सर में खड्ड का सीना छलनी कर अवैध खनन का धंधा लगातार बड़ता जा रहा है. खनन के कारण गहरे गड्ढे बन गए हैं और जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन करके खनन की शिकायत की है.

नदियों का 'सीना' लगातार छलनी कर रहा खनन माफिया.
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 7:51 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में खनन माफिया सक्रिय है. नदियों और खड्डों का सीना लगातार छलनी किया जा रहा है. उपमंडल बड़सर में खनन माफिया सबसे अधिक सक्रिय है. बड़सर के तहत आने वाली खड्डों में अवैध खनन का धंधा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

मामला मुख्यमंत्री के दरबार में भी पहुंच गया है. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर खनन को लेकर शिकायत की है. लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से शुक्कर खड्ड के साथ लगते दख्योड़ा में अवैध खनन पूरे जोरों पर चला हुआ है. खनन माफिया इतना सक्रिय है कि खड्ड का सीना छलनी होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लोगों की मलकीयत भूमि का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है.

वीडियो.

दख्योड़ा निवासी भूमि चंद राणा ने बताया कि शुक्कर खड्ड में जगह-जगह खनन के कारण गहरे गड्ढे बन गए हैं और जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध खनन सामग्री के ढेर लगे हुए हैं. इसे लेकर वह सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि खनन माफिया को न सरकार, न खनन और न ही पुलिस विभाग का कोई भय है, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने विभाग और सरकार के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है. शीघ्र ही दख्योड़ा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस टीम भेजी जाएगी.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में खनन माफिया सक्रिय है. नदियों और खड्डों का सीना लगातार छलनी किया जा रहा है. उपमंडल बड़सर में खनन माफिया सबसे अधिक सक्रिय है. बड़सर के तहत आने वाली खड्डों में अवैध खनन का धंधा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

मामला मुख्यमंत्री के दरबार में भी पहुंच गया है. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर खनन को लेकर शिकायत की है. लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से शुक्कर खड्ड के साथ लगते दख्योड़ा में अवैध खनन पूरे जोरों पर चला हुआ है. खनन माफिया इतना सक्रिय है कि खड्ड का सीना छलनी होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लोगों की मलकीयत भूमि का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है.

वीडियो.

दख्योड़ा निवासी भूमि चंद राणा ने बताया कि शुक्कर खड्ड में जगह-जगह खनन के कारण गहरे गड्ढे बन गए हैं और जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध खनन सामग्री के ढेर लगे हुए हैं. इसे लेकर वह सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि खनन माफिया को न सरकार, न खनन और न ही पुलिस विभाग का कोई भय है, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने विभाग और सरकार के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है. शीघ्र ही दख्योड़ा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस टीम भेजी जाएगी.

Intro:नदियों और खड्डों का सीना लगातार छलनी कर रहा खनन माफिया, सीएम हेल्पलाइन पर पहुंची शिकायत
हमीरपुर
जिला हमीरपुर में खनन माफिया सक्रिय हैं. जिला की नदियों और खड्डों का सीना लगातार छलनी किया जा रहा है। खनन माफिया सबसे अधिक सक्रिय उपमंडल बड़सर में है। उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली खड्डों में अवैध खनन का धंधा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पर्यावरण से हो रहा खिलवाड़ अब मुख्यमंत्री के दरबार में भी पहुंच गया है स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर खनन को लेकर शिकायत की है।
शुक्कर खड्ड के साथ लगतेेे दख्योड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि यह गोरखधंधा पिछले कई सालों से पूरे जोरों पर चला हुआ है। खनन माफिया इतना सक्रिय हो चुका है कि खड्ड का सीना छलनी होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोगों की मलकीयत भूमि का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है।
दख्योड़ा निवासी भूमि चंद राणा ने बताया कि शुक्कर खड्ड में जगह-जगह खनन के कारण गहरे गड्ढे बन गए हैं। जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध खनन सामग्री के ढेर लगे हुए हैं। इस संदर्भ में वह सीएम हेल्पलाइन पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। इनका कहना है कि खनन माफिया को न तो सरकार और न ही खनन व पुलिस विभाग का कोई भय है। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने विभाग और सरकार के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया है।
उधर जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया हुआ है। शीघ्र ही पुलिस टीम दख्योड़ा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भेजी जाएगी।  


Body:वबन


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.