हमीरपुर: जिला हमीरपुर में खनन माफिया सक्रिय है. नदियों और खड्डों का सीना लगातार छलनी किया जा रहा है. उपमंडल बड़सर में खनन माफिया सबसे अधिक सक्रिय है. बड़सर के तहत आने वाली खड्डों में अवैध खनन का धंधा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
मामला मुख्यमंत्री के दरबार में भी पहुंच गया है. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर खनन को लेकर शिकायत की है. लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से शुक्कर खड्ड के साथ लगते दख्योड़ा में अवैध खनन पूरे जोरों पर चला हुआ है. खनन माफिया इतना सक्रिय है कि खड्ड का सीना छलनी होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लोगों की मलकीयत भूमि का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है.
दख्योड़ा निवासी भूमि चंद राणा ने बताया कि शुक्कर खड्ड में जगह-जगह खनन के कारण गहरे गड्ढे बन गए हैं और जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध खनन सामग्री के ढेर लगे हुए हैं. इसे लेकर वह सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि खनन माफिया को न सरकार, न खनन और न ही पुलिस विभाग का कोई भय है, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने विभाग और सरकार के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है. शीघ्र ही दख्योड़ा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस टीम भेजी जाएगी.