हमीरपुर: जेसीबी का रोलर रिपेयर करने के लिए मोहाली से आए व्यक्ति की हमीरपुर में मौत हो गई है. व्यक्ति की मौत पांव फिसलने के उपरांत दीवार से टकराने के बाद हुई है. इसके सबूत पुलिस को मौके पर ही मिले हैं. व्यक्ति का टूटा हुआ नाखुन मिला है तथा दीवार पर खून के निशान भी मिले हैं. व्यक्ति बेसुध अवस्था में गली में पड़ा हुआ था. लोगों ने जैसे ही इसे गली में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूत्रों की माने तो पुलिस ने उस कमरे की भी तलाशी ली है जिसमें व्यक्ति रूका हुआ था. मृतक एक सराय के कमरे में रूका हुआ था. यह कमरे से किसी काम के लिए बाहर निकला लेकिन वापस कमरे की तरफ न जाकर किसी अन्य रास्ते पर ही चल पड़ा. हो सकता है कि रात के समय रास्ता भटक गया हो. मामला बीते गुरूवार की रात का है. गली में यह बेसुध गिरा पड़ा था और इसका नाखुन टूटा हुआ था. वहीं साथ वाली दीवार पर खून के निशान थे. इससे यही क्यास लगाए जा रहे हैं कि ठोकर लगने की वजह से यह गिरा और इसका सिर दीवार से टकराया होगा. व्यक्ति का वजन भी काफी बताया जा रहा था, जिस वजह से वह खुद को नियंत्रित नहीं कर पाया होगा. फिलहाल शुक्रवार के दिन फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं.
जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय व्यक्ति निवासी चंडीगढ़, जोकि जेसीबी के रोलर की रिपेयर का काम करता था, हमीरपुर आया हुआ था. हमीरपुर में जेसीबी के रोलर की रिपेयर करने के बाद वह बस अड्डा के नजदीक ही सराय में किराए के कमरे पर ठहर गया. गुरूवार रात को वह किसी काम से बाहर निकला और कमरे में लौटते वक्त रास्ते में ही गिर गया. क्यास लगाए जा रहे हैं कि ठोकर लगने से वह गिर गया होगा और सिर दीवार से जा टकराया होगा जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस को रात लगभग 9:45 पर सूचना मिली कि व्यक्ति बेसुध पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक इसने दम तोड़ दिया था. इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य भी जुटाए हैं. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: CHAMBA: भरमौर में चोली पुल टूटा, दो डंपर नाले में गिरे, एक की मौत