ETV Bharat / state

लॉकडाउन में एक-दूजे के हुए सोमनाथ और आरती, 4 बारातियों संग पहुंचे दुल्हे राजा - hamirpur news

पिछले डेढ़ महीने से देश समेत प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में जब धुम धड़ाकों वाली शादी करना संभव नहीं है, तो लोग चार बारातियों और चार जनातियों से काम चलाकर शादी के बंधन में बंध रहे हैं. साधारण तरीकों से हो रही इन शादियों में न बैंड बाजा होता है और न लोगों की भीड़ होती है. जिला हमीरपुर में एक और जोड़े ने लॉकडाउन के दौरान शादी कर ली.

marriage during lockdown
लॉकडाउन के दौरान हुई शादी.
author img

By

Published : May 7, 2020, 2:24 PM IST

हमीरपुर: लॉकडाउन के दौरान जिला हमीरपुर में एक और जोड़ा शादी के पवित्र बंधन में बंध गया. देश और दुनिया में पूरी तरह से बदले माहौल में हमीरपुर के भोरंज उपमंडल की बस्सी क्षेत्र की आरती व बिलासपुर के सोमनाथ एक-दूसरे के हो गए.

धूम-धड़ाके के बिना कर्फ्यू में शादी के सात फेरे लेना दूल्हा-दुल्हन सहित दोनों परिवारों के लिए हमेशा यादगार रहेंगे. बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के भरौड़ा गांव के सोमनाथ अपने साथ चार लोगों की बारात लेकर बस्सी गांव की आरती पुत्री बलबीर सिंह के घर पंहुचे. बिना बैंड बाजे वाली बारात शादी की रस्मों को पूरा कर दुल्हल को साथ ले गई.बारात में सिर्फ दूल्हे के पिता व नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल हुए.

प्रशासन ने बहुत कम लोगों को शादी में शामिल होने की अनुमति दी थी. वर-वधु समेत बेहद सीमित संख्या में मौजूद परिजनों ने चेहरे पर मास्क लगाया. था. कर्फ्यू के दौरान रास्ते में नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने भी दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी. शादी में दोनों परिवारों ने प्रशासन के आदेशों का पालन किया और समारोह के दौरान सभी लोगों ने सामाजिक दूरी बनाई रखी. हलांकि अभी भी कई परिवारों में शादी को लेकर असमंजस बना हुआ है, जबकि कुछ लोग स्थिति अनुसार शादी करवा रहे हैं.

हमीरपुर: लॉकडाउन के दौरान जिला हमीरपुर में एक और जोड़ा शादी के पवित्र बंधन में बंध गया. देश और दुनिया में पूरी तरह से बदले माहौल में हमीरपुर के भोरंज उपमंडल की बस्सी क्षेत्र की आरती व बिलासपुर के सोमनाथ एक-दूसरे के हो गए.

धूम-धड़ाके के बिना कर्फ्यू में शादी के सात फेरे लेना दूल्हा-दुल्हन सहित दोनों परिवारों के लिए हमेशा यादगार रहेंगे. बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के भरौड़ा गांव के सोमनाथ अपने साथ चार लोगों की बारात लेकर बस्सी गांव की आरती पुत्री बलबीर सिंह के घर पंहुचे. बिना बैंड बाजे वाली बारात शादी की रस्मों को पूरा कर दुल्हल को साथ ले गई.बारात में सिर्फ दूल्हे के पिता व नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल हुए.

प्रशासन ने बहुत कम लोगों को शादी में शामिल होने की अनुमति दी थी. वर-वधु समेत बेहद सीमित संख्या में मौजूद परिजनों ने चेहरे पर मास्क लगाया. था. कर्फ्यू के दौरान रास्ते में नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने भी दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी. शादी में दोनों परिवारों ने प्रशासन के आदेशों का पालन किया और समारोह के दौरान सभी लोगों ने सामाजिक दूरी बनाई रखी. हलांकि अभी भी कई परिवारों में शादी को लेकर असमंजस बना हुआ है, जबकि कुछ लोग स्थिति अनुसार शादी करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.