हमीरपुर: सियासी नजर से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र रोचक बन चुका है. 2022 में इस विधानसभा क्षेत्र पर सबकी निगाहें रहेंगी. पिछली बार इस सीट से विधायक राजेंद्र राणा ने बीजेपी के सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को पटखनी देकर उनका राजीनीतिक करियर और साख दोनों को धूमिल कर दिया था.
एक जमाना था जब राणा प्रेम कुमार धूमल को अपना राजनैतिक गुरु मानते थे, लेकिन 2017 में राणा ने अपने ही गुरु को चुनावी दंगल में चारों खाने चित कर दिया था, लेकिन 2022 के चुनाव को देखते हुए प्रेम कुमार धूमल ने एक बार फिर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में किलेबंदी शुरू कर दी है. कांग्रेस-बीजेपी यहां दोनों ही गठजोड़ में लगी हुई हैं. किसी की घर वापसी का सिलसिला जारी है तो कई साल पुराने कार्यकर्ता अपनी पार्टी बदल कर राणा और धूमल दरबार में पार्टी का पटका बदल रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायतों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल किए जाने के खबरें सामने आईं. इस कड़ी में चबूतरा पंचायत के करीब 5 दर्जन परिवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. पंचायत में एक कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सामने दर्जनों परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. बताते चलें कि पंचायत चबूतरा के वार्ड नंबर 4 में खोलू गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की थी.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने नए कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया, लेकिन पुराने कार्यकर्ताओं को दिल खोलकर और भी अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करने के साथ नए और पुराने कार्यकर्ताओं का भेद खत्म कर मिल जुलकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कहा. बता दें कि चंद रोज पहले ही सुजानपुर कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने भी पार्टी को बाय-बाय बोलकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस दौरान उन्होंने राणा पर गंभीर आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें: 2022 का गठजोड़ शुरू, सुजानपुर में राजेंद्र राणा को धूमल ने दिया झटका