हमीरपुरः मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्रसव के बाद रेफर की गई महिला की मौत के मामले में प्रबंधन ने लापरवाही के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक आरके अग्निहोत्री का कहना है कि इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है. एंबुलेंस उपलब्ध ना होने की बात पर उन्होंने कहा कि समय पर एंबुलेंस उपलब्ध करवा दी गई.
प्रबंधन ने नकारे आरोप
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने कहा कि इस मामले की लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन ऐसे मामलों में नियमों के अनुसार जांच की जाती है. इस मामले में भी जांच की जाएगी. परिजनों की तरफ से जब उन्हें जानकारी दी गई, तो तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध करवा दी गई थी.
बता दें कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से बुधवार को प्रसव के बाद रेफर की गई एक महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई थी. परिजनों ने इस मामले में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे. हालांकि प्रबंधन ने लापरवाही के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
ये भी पढ़ें: MC चुनाव में नेता विपक्ष का जीत का दावा, बोले: हारी हुई लड़ाई लड़ रही है बीजेपी
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: कुमारसैन में 500 मीटर नीचे लुढ़की कार