हमीरपुर: विकासनगर के एक युवक ने रविवार सुबह गांव की पुलिया पर फंदा लगा लिया. वहीं, युवक के पांव जमीन पर लग गए. इसके कारण युवक की मौत नहीं हुई. युवक के फांसी लगाने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार फंदे पर लटकने से पहले युवक ने अपने मामा को फोन कर सूचना दी कि वह आत्महत्या करने वाला है और उसकी कब्र में मिट्टी डालने आ जाए. इसके बाद युवक ने फांसी लगा ली. वहीं, मामा ने फोन आने के बाद उसके परिजनों को इस बात की सूचना दी.
इस पर परिजनों ने युवक को ढूंढने पर पुलिया के नीचे फंदे से लटका हुआ पाया. उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया, जहां से उसे टांडा रेफर कर दिया गया. युवक की पहचान नजीर दीन (33) के तौर पर हुई है. नजीर दूध आदि बेचने का काम करता है.
रविवार सुबह करीब सवा आठ बजे उसने गांव के श्मशानघाट के पास पुलिया से फंदा लगा लिया, लेकिन युवक की जान बच गई. बता दें कि युवक शादीशुदा है और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं. थाना प्रभारी सदर संजीव गौतम ने कहा कि युवक के फांसी लगाने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: शहीद रोहिन ठाकुर के परिजनों से मिले मंत्री वीरेंद्र कंवर, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
ये भी पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज में आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की मौत