हमीरपुर: जिला की महल पंचायत के बलहबाग गांव निवासी मदनलाल ने डीसी हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र के माध्यम से मदनलाल ने राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
व्यक्ति ने दोनों विभागों के कर्मचारियों पर जमीनी विवाद में गलत पैमाइश करने और निष्पक्ष कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं. व्यक्ति ने कहा कि वह डीसी हमीरपुर से मिलने आए है ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके. कोर्ट से व्यक्ति के हक में फैसला आया था.
इसके बाद तहसीलदार की अगुवाई में यहां पर पैमाइश की गई थी, लेकिन अब यहां पर राजस्व विभाग और पुलिस के कर्मचारी मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी पेश आ रही है. कुछ लोगों के दबाव में आकर यह कार्य किया जा रहा है, जिसकी शिकायत वह डीसी हमीरपुर को देने आए हैं.
बता दें कि ये मामला पहले कोर्ट में चला था. कोर्ट की तरफ से मदनलाल को राहत मिली थी. फौजदारी का ये केस12 साल बाद मदनलाल ने जीत लिया था. मदनलाल का कहना है कि यहां पर तहसीलदार ने जमीनी विवाद की पैमाइश की थी. बावजूद इसके अब राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं.