हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस सहायता कक्ष गलोड़ के तहत गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति से चरस बरामद की है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी लहड़ा गांव हमीरपुर के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार प्रभारी पुलिस सहायता कक्ष गलोड़ पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर थे. इस दौरान पुलिस यातायात चैकिंग करते हुए भराड़ी माता मंदिर पहुंचे के पास पहुंचे. तभी सरेड़ी की तरफ से पैदल आ रहे व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान व्यक्ति से 86.420 ग्राम चरस बरामद की गई.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ABVP ने CM पर साधा निशाना, जयराम ठाकुर को बताया हेलीकॉप्टर वाला मुख्यमंत्री