ETV Bharat / state

बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ में सदियों पुरानी गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन, आवासीय सुविधा की लांच - दियोटसिद्ध में सदियों पुरानी गुरु शिष्य की परंपरा

बाबा बालक मंदिर दियोटसिद्ध में सदियों पुरानी गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन आज भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में महंत आवास पर समाधिलीन महंत श्री श्री श्री 1008 शिव गिर जी महाराज का 19वीं बरसी मेला धूम धाम से मनाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 7:18 PM IST

हमीरपुर: उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक मंदिर दियोटसिद्ध में सदियों पुरानी गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन लगातार जारी है. इसी कड़ी में महंत आवास पर समाधिलीन महंत श्री श्री श्री 1008 शिव गिर जी महाराज का 19वीं बरसी मेला धूम धाम से मनाया गया. गद्दीसीन महंत श्री श्री श्री 1008 राजेन्द्र गिर जी महाराज ने गुरु शिष्य की परंपरा को निभाते हुए संत समाज व साधूओं की जमात की उपस्तिथि में रविवार सुबह 10 बजे झंडा रस्म की आदायगी की. देश और दुनिया की आगाध श्रद्धा व अटूट विश्वास का केंद्र दियोटसिद्ध सिद्ध स्थली में ब्रह्मलीन महंत शिव गिर के बरसी मेले के अवसर पर महंत आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

झंडा रस्म से शुरू हुए बरसी मेले में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. पूरा दिन बाल योगी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही. पवित्र गुफा के दर्शनों के बाद महंत श्री के आशीर्वाद के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दियोटसिद्ध की गुरु गद्दी के 13 वें महंत कहलाने बाले ब्रह्मालीन महंत शिव गिर जी के बरसी मेले में पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों सहित हिमाचल की सुरीली आवाज बनी वंदना धीमान ने इस दौरान बाबा बालक नाथ के भजनों से खूब समा बांधा.

महंत आवास पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जगराते का आयोजन हुआ. महंत आवास प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम इंतजाम किए हुए थे. श्रद्धालुओं के लिए सारा दिन अटूट लंगर की व्यवस्था की गई थी. गुरुगद्दी पर विराजमान महंत श्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालुओं ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान दियोटसिद्ध मंदिर अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा व डीएसपी शेर सिंह ने बरसी मेले में शिरकत की. महंत ने उन्हें बाबा जी का पट्टा डालकर व टोपी पहनाकर सम्मानित किया.

2 दर्जन से अधिक कमरों की आवासीय व्यवस्था का हो रहा अत्याधुनिक प्रबंध- गुरु शिष्य की परंपरा को निभाते हुए गद्दीनशीन महंत श्री श्री श्री 1008 राजेन्द्र गिर जी महाराज ने इस दौरान श्रद्धालुओं से संवाद में कहा कि आज का युग सुविधाओं का युग है. इस युग में सिद्ध स्थल की प्राचीन सिद्ध परंपराओं के नैसर्गिक ज्ञान के लाभ से नई पीढ़ी वंचित हो रही है. नई पीढ़ी को प्राचीन सिद्ध परम्पराओं से जोड़ने के लिए दियोटसिद्ध नगर में अति आधुनिक आवासीय कमरों का निर्माण शुरू किया है.

महंत श्री ने बरसी मेले की पावन वेळा पर सिद्ध आवास के नाम से बन रही इस बहुमजिला भवन को लांच किया है. नई युवा पीढ़ी व श्रद्धांलू इस आवासीय सुविधा का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश विदेश की तर्ज पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक आवासीय सुविधा की व्यवस्था की जा रही है. जिसके लिए दियोटसिद्ध में दो दर्जन से अधिक कमरों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी तरह एक और आवासीय भवन का निर्माण और किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Falgun Amavasya 2023: कब है फाल्गुन अमावस्या?, परिघ योग में लोग न करें कोई शुभ कार्य

हमीरपुर: उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक मंदिर दियोटसिद्ध में सदियों पुरानी गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन लगातार जारी है. इसी कड़ी में महंत आवास पर समाधिलीन महंत श्री श्री श्री 1008 शिव गिर जी महाराज का 19वीं बरसी मेला धूम धाम से मनाया गया. गद्दीसीन महंत श्री श्री श्री 1008 राजेन्द्र गिर जी महाराज ने गुरु शिष्य की परंपरा को निभाते हुए संत समाज व साधूओं की जमात की उपस्तिथि में रविवार सुबह 10 बजे झंडा रस्म की आदायगी की. देश और दुनिया की आगाध श्रद्धा व अटूट विश्वास का केंद्र दियोटसिद्ध सिद्ध स्थली में ब्रह्मलीन महंत शिव गिर के बरसी मेले के अवसर पर महंत आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

झंडा रस्म से शुरू हुए बरसी मेले में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. पूरा दिन बाल योगी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही. पवित्र गुफा के दर्शनों के बाद महंत श्री के आशीर्वाद के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दियोटसिद्ध की गुरु गद्दी के 13 वें महंत कहलाने बाले ब्रह्मालीन महंत शिव गिर जी के बरसी मेले में पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों सहित हिमाचल की सुरीली आवाज बनी वंदना धीमान ने इस दौरान बाबा बालक नाथ के भजनों से खूब समा बांधा.

महंत आवास पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जगराते का आयोजन हुआ. महंत आवास प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम इंतजाम किए हुए थे. श्रद्धालुओं के लिए सारा दिन अटूट लंगर की व्यवस्था की गई थी. गुरुगद्दी पर विराजमान महंत श्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालुओं ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान दियोटसिद्ध मंदिर अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा व डीएसपी शेर सिंह ने बरसी मेले में शिरकत की. महंत ने उन्हें बाबा जी का पट्टा डालकर व टोपी पहनाकर सम्मानित किया.

2 दर्जन से अधिक कमरों की आवासीय व्यवस्था का हो रहा अत्याधुनिक प्रबंध- गुरु शिष्य की परंपरा को निभाते हुए गद्दीनशीन महंत श्री श्री श्री 1008 राजेन्द्र गिर जी महाराज ने इस दौरान श्रद्धालुओं से संवाद में कहा कि आज का युग सुविधाओं का युग है. इस युग में सिद्ध स्थल की प्राचीन सिद्ध परंपराओं के नैसर्गिक ज्ञान के लाभ से नई पीढ़ी वंचित हो रही है. नई पीढ़ी को प्राचीन सिद्ध परम्पराओं से जोड़ने के लिए दियोटसिद्ध नगर में अति आधुनिक आवासीय कमरों का निर्माण शुरू किया है.

महंत श्री ने बरसी मेले की पावन वेळा पर सिद्ध आवास के नाम से बन रही इस बहुमजिला भवन को लांच किया है. नई युवा पीढ़ी व श्रद्धांलू इस आवासीय सुविधा का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश विदेश की तर्ज पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक आवासीय सुविधा की व्यवस्था की जा रही है. जिसके लिए दियोटसिद्ध में दो दर्जन से अधिक कमरों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी तरह एक और आवासीय भवन का निर्माण और किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Falgun Amavasya 2023: कब है फाल्गुन अमावस्या?, परिघ योग में लोग न करें कोई शुभ कार्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.