भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बारिश इन दिनों अपना कहर बरपा रही है. ऐसे में भोरंज में रिहायशी मकान गिर रहे है और गौशाला भी ढेर हो रही है. धीरड़ पंचायत के सपलुहि में एक गौशाला गिरने से लगभग एक लाख का नुकसान हो गया.
बता दें कि मानसून के चलते पिछले दिनों भारी बारिश ने भोरंज में कहर बरपाया है. भारी बारिश से भोरंज में 3 रिहायशी मकान और दो गौशालाएं ढेर हो गई है, जिससे लाखों का नुकसान हुआ हैं.
ऐसा ही एक हादसा ग्राम पंचायत धीरड़ के गांव सपलुही में देखने को मिला, जंहा भारी बारिश के चलते एक गौशाला ढेर हो गई. बारिश में एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने भैंस व भैंस के बच्चे को बाहर निकाला है, इससे भैंस को भी काफी खरोचें आई हैं.
उपप्रधान धिरड़ी विक्रम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सन्ध्या देवी गांव सपलुहि के घर में भारी बारिश से गौशाला गिर गई, जिससे लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उपप्रधान ने स्वयं जाकर भैंस को बाहर निकलने में लोगों की मदद की, लेकिन गौशाला के अंदर रखा घास इत्यादि खराब हो गया है.
उपप्रधान ग्राम पंचायत धीरड़ विक्रम ठाकुर ने बताया की पटवारी हल्का ने रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेज दी है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
पढ़ें: चामुर्थी घोड़ों के संरक्षण में सफल रहे प्रदेश सरकार के प्रयास