ETV Bharat / state

हमीरपुर में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग ने कब्जे में लिया, ग्रामीणों में दहशत - Leopard carcass found in Kunah Khadd

Leopard Dead Body Found In Hamirpur: हमीरपुर ने कुनाह खड्ड में एक तेंदुए का शव मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल तेंदुए की मौत किसी वजह से हुई है, इसका पता नहीं लग पाया है. वहीं, खड्ड में तेंदुए का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 10:26 PM IST

हमीरपुर: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में जंगली जानवरों का आंतक हमेशा बना रहता है. अक्सर ये जगंली जानवर खाने की तलाश में आबादी क्षेत्र में चले आते हैं. आज हमीरपुर के साथ लगते कुनाह खड्ड में एक तेंदुए का शव मिला है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कुनाह खड्ड से तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया. तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल प्रथम दृष्टया में तेंदुए की मौत का कारण गले में फंदा लगने की वजह बताई जा रही है.

वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद ही तेंदुए की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. हालांकि आंशका जताई जा रही है कि तेंदुए की मौत का कारण अवैध शिकार के लिए लगाई गई कडाकी हो सकती है. क्योंकि तेदुएं के गले में निशान पाए गया है.

हमीरपुर वन विभाग मंडल अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया गया है. उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत के कारण का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह लग रहा है कि तेंदुए की मौत किसी के द्वारा फंदा लगाने से हुई है. अगर ऐसा पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खैर काटते रंगे हाथ पकड़े 3 आरोपी, वसूला भारी जुर्माना

हमीरपुर: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में जंगली जानवरों का आंतक हमेशा बना रहता है. अक्सर ये जगंली जानवर खाने की तलाश में आबादी क्षेत्र में चले आते हैं. आज हमीरपुर के साथ लगते कुनाह खड्ड में एक तेंदुए का शव मिला है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कुनाह खड्ड से तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया. तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल प्रथम दृष्टया में तेंदुए की मौत का कारण गले में फंदा लगने की वजह बताई जा रही है.

वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद ही तेंदुए की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. हालांकि आंशका जताई जा रही है कि तेंदुए की मौत का कारण अवैध शिकार के लिए लगाई गई कडाकी हो सकती है. क्योंकि तेदुएं के गले में निशान पाए गया है.

हमीरपुर वन विभाग मंडल अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया गया है. उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत के कारण का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह लग रहा है कि तेंदुए की मौत किसी के द्वारा फंदा लगाने से हुई है. अगर ऐसा पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खैर काटते रंगे हाथ पकड़े 3 आरोपी, वसूला भारी जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.