ETV Bharat / state

Watch Video: तेंदुए ने कुत्ते पर किया हमला, घटना की CCTV फुटेज देख आप भी सहम जाएंगे

मंदिर में कुत्ते पर तेंदुए ने बोला हमला, घटना CCTV में कैद Leopard Attack on Dog in Hamirpur: हमीरपुर जिले में आजकर एक तेंदुए के आतंक से लोग डरे सहमे हुए हैं. उपमंडल बड़सर के तहत सोहारी इलाके में एक तेंदुआ घूमते हुए देखा गया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. ये तेंदुआ लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है.

Leopard Attack on Dog in Hamirpur
हमीरपुर में कुत्ते पर तेंदुए का हमला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 10:36 AM IST

Updated : Dec 1, 2023, 3:08 PM IST

हमीरपुर के मंदिर में कुत्ते पर तेंदुए का हमला

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में अक्सर जंगली जानवरों के जंगलों से निकल कर रिहायशी इलाकों में घूमने के मामले सामने आते रहते हैं. कभी खाने की तलाश में कभी रास्ता भटक जाने के कारण ये जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं, जिससे न सिर्फ लोगों को बल्कि पालतू जानवरों पर भी खतरा मंडराने लगता है. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है. जहां उपमंडल बड़सर के तहत सोहारी क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे तेंदुए के आतंक से लोग डरे सहमे हुए हैं.

सोहरी क्षेत्र के आसपास रिहायशी इलाकों में घूम रहा एक तेंदुआ यहां के कुत्तों को अपना निवाला बना रहा है. एक कुत्ते पर हमला करते हुए तेंदुए का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद से सोहरी क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है, लोग तेंदुए के हमले को लेकर बेहद घबराए हुए हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इलाके में पिंजरा लगाया जाए और तेंदुए को पकड़ा जाए.

ऐसा ही एक तेंदुए का हमला कैमरे में हो गया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है की शनिदेव मंदिर डुगाड़ के आंगन में एक कुत्ता लगातार भौंक रहा है. तभी अचानक घात लगाए हुए तेंदुआ उसपर हमला कर देता है. इस दौरान कुत्ता भी उसके चंगुल से बचने की कोशिश करता है. थोड़ी देर गुत्थम गुत्था होने के बाद तेंदुआ उसे छोड़ भाग जाता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुए को अक्सर गांव में घूमते हुए देखा गया है. जिससे लोग अपने पशुओं व बच्चों की जान माल की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं. शनि देव मंदिर महंत जोगिंद्र सिंह ने बताया कि रात को एक कुत्ते को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका था. दूसरी बार उसने दोबारा दूसरे कुत्ते पर हमला किया, लेकिन वह बच गया. उन्होंने व गांव के अन्य लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है.

ये भी पढे़ं: हमीरपुर में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग ने कब्जे में लिया, ग्रामीणों में दहशत

हमीरपुर के मंदिर में कुत्ते पर तेंदुए का हमला

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में अक्सर जंगली जानवरों के जंगलों से निकल कर रिहायशी इलाकों में घूमने के मामले सामने आते रहते हैं. कभी खाने की तलाश में कभी रास्ता भटक जाने के कारण ये जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं, जिससे न सिर्फ लोगों को बल्कि पालतू जानवरों पर भी खतरा मंडराने लगता है. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है. जहां उपमंडल बड़सर के तहत सोहारी क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे तेंदुए के आतंक से लोग डरे सहमे हुए हैं.

सोहरी क्षेत्र के आसपास रिहायशी इलाकों में घूम रहा एक तेंदुआ यहां के कुत्तों को अपना निवाला बना रहा है. एक कुत्ते पर हमला करते हुए तेंदुए का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद से सोहरी क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है, लोग तेंदुए के हमले को लेकर बेहद घबराए हुए हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इलाके में पिंजरा लगाया जाए और तेंदुए को पकड़ा जाए.

ऐसा ही एक तेंदुए का हमला कैमरे में हो गया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है की शनिदेव मंदिर डुगाड़ के आंगन में एक कुत्ता लगातार भौंक रहा है. तभी अचानक घात लगाए हुए तेंदुआ उसपर हमला कर देता है. इस दौरान कुत्ता भी उसके चंगुल से बचने की कोशिश करता है. थोड़ी देर गुत्थम गुत्था होने के बाद तेंदुआ उसे छोड़ भाग जाता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुए को अक्सर गांव में घूमते हुए देखा गया है. जिससे लोग अपने पशुओं व बच्चों की जान माल की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं. शनि देव मंदिर महंत जोगिंद्र सिंह ने बताया कि रात को एक कुत्ते को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका था. दूसरी बार उसने दोबारा दूसरे कुत्ते पर हमला किया, लेकिन वह बच गया. उन्होंने व गांव के अन्य लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है.

ये भी पढे़ं: हमीरपुर में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग ने कब्जे में लिया, ग्रामीणों में दहशत

Last Updated : Dec 1, 2023, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.