ETV Bharat / state

पवन कुमार को लश्कर-ए-खालसा की धमकी: 'तत्काल प्रभाव से छोड़ो BJP व RSS वरना मारे जाओगे' - हिमाचल प्रदेश समाचार

भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद वार्ड नं. 7 धिरड़ से जिला पार्षद पवन कुमार को लश्कर-ए-खालसा ने धमकी दी है. लश्कर-ए-खालसा का स्पोकस मैन बताने वाले इस शख्स ने पवन कुमार व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए क्या कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Lashkar e Khalsa threatened Pawan Kumar)

Lashkar e Khalsa threatened Pawan Kumar
पवन कुमार को लश्कर ए खालसा ने दी धमकी
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 5:59 PM IST

हमीरपुर: 'पवन कुमार तुम बच सकते हो तो बच लो अन्यथा तुमको जान से मार दिया जाएगा'. यह धमकी भोरंज से विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रहे पवन कुमार को लश्कर-ए-खालसा के स्पोकस पर्सन संदीप सिंह खालिस्तानी ने दी है. 11 जनवरी बुधवार सुबह 7 बजकर 57 मिनट पर +30 693 762 0972 मोबाइल नंबर से पहले पवन कुमार को 4 मैसेज आए हैं. उसके बाद सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर धमकी देने वाले ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की. (Lashkar e Khalsa threatened Pawan Kumar)

वीडियो कॉल न उठाए जाने पर 8 बजकर 5 मिनट से लेकर 8 बजकर 6 मिनट तक उसने तीन बार व्हाट्सएप कॉल की, लेकिन जब पवन कुमार ने यह कॉल नहीं उठाई तो उसने 2 मैसेज किए. जिनमें पवन कुमार व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. वहीं, इसके बाद दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर फिर पवन कुमार को उसी शख्स ने व्हाट्सएप कॉल की जो कि पवन कुमार ने उठाई. लश्कर-ए-खालसा का स्पोकस मैन बताने वाले इस शख्स ने पवन कुमार व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि-

'आप तत्काल बीजेपी व आरएसएस से अपना नाता तोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन करें अन्यथा आपको परिवार सहित जान से मार दिया जाएगा. इस बार इस शख्स ने एक और मोबाइल नंबर 98305-27476 का हवाला देते हुए कहा कि आपके बारे में लश्कर-ए-खालसा को जानकारी उनके कमांडर के इस नंबर से मिली है. इसलिए आप अपनी जान की खैर चाहते हैं तो तत्काल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन करें.'-लश्कर-ए-खालसा

धमकी और इस अवांछित कॉल से परेशान होकर पवन कुमार ने इस मामले की शिकायत एसपी हमीरपुर के पास दर्ज करवाई है. पवन कुमार वर्तमान में भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद वार्ड नं. 7 धिरड़ से जिला पार्षद भी हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए हमीरपुर सदर व भोरंज के थानाध्यक्षों को आगाह किया गया है कि इस मामले में अगर जरुरत है तो पवन कुमार को पुलिस प्रोटेक्शन मुहैया करवाई जाए व इस मामले की तुरंत जांच की जाए.

'वहीं, पवन कुमार ने कहा है कि- आरएसएस व बीजेपी मेरे प्राण हैं, मेरे संस्कार हैं. मैं किसी भी आलतु-फालतु की धमकी की परवाह नहीं करता हूं. हां जब मेरे परिवार को इसकी सूचना लगी है तो वह अपने आप को दहशत में महसूस कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि यह कोई सियासी शरारत है. जो लोग मुझे अपनी राजनीति के लिए खतरा मानते हैं शायद उन्हीं का रचा यह षड्यंत्र हो सकता है.' -पवन कुमार, जिला पार्षद

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हमीरपुर: 'पवन कुमार तुम बच सकते हो तो बच लो अन्यथा तुमको जान से मार दिया जाएगा'. यह धमकी भोरंज से विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रहे पवन कुमार को लश्कर-ए-खालसा के स्पोकस पर्सन संदीप सिंह खालिस्तानी ने दी है. 11 जनवरी बुधवार सुबह 7 बजकर 57 मिनट पर +30 693 762 0972 मोबाइल नंबर से पहले पवन कुमार को 4 मैसेज आए हैं. उसके बाद सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर धमकी देने वाले ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की. (Lashkar e Khalsa threatened Pawan Kumar)

वीडियो कॉल न उठाए जाने पर 8 बजकर 5 मिनट से लेकर 8 बजकर 6 मिनट तक उसने तीन बार व्हाट्सएप कॉल की, लेकिन जब पवन कुमार ने यह कॉल नहीं उठाई तो उसने 2 मैसेज किए. जिनमें पवन कुमार व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. वहीं, इसके बाद दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर फिर पवन कुमार को उसी शख्स ने व्हाट्सएप कॉल की जो कि पवन कुमार ने उठाई. लश्कर-ए-खालसा का स्पोकस मैन बताने वाले इस शख्स ने पवन कुमार व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि-

'आप तत्काल बीजेपी व आरएसएस से अपना नाता तोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन करें अन्यथा आपको परिवार सहित जान से मार दिया जाएगा. इस बार इस शख्स ने एक और मोबाइल नंबर 98305-27476 का हवाला देते हुए कहा कि आपके बारे में लश्कर-ए-खालसा को जानकारी उनके कमांडर के इस नंबर से मिली है. इसलिए आप अपनी जान की खैर चाहते हैं तो तत्काल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन करें.'-लश्कर-ए-खालसा

धमकी और इस अवांछित कॉल से परेशान होकर पवन कुमार ने इस मामले की शिकायत एसपी हमीरपुर के पास दर्ज करवाई है. पवन कुमार वर्तमान में भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद वार्ड नं. 7 धिरड़ से जिला पार्षद भी हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए हमीरपुर सदर व भोरंज के थानाध्यक्षों को आगाह किया गया है कि इस मामले में अगर जरुरत है तो पवन कुमार को पुलिस प्रोटेक्शन मुहैया करवाई जाए व इस मामले की तुरंत जांच की जाए.

'वहीं, पवन कुमार ने कहा है कि- आरएसएस व बीजेपी मेरे प्राण हैं, मेरे संस्कार हैं. मैं किसी भी आलतु-फालतु की धमकी की परवाह नहीं करता हूं. हां जब मेरे परिवार को इसकी सूचना लगी है तो वह अपने आप को दहशत में महसूस कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि यह कोई सियासी शरारत है. जो लोग मुझे अपनी राजनीति के लिए खतरा मानते हैं शायद उन्हीं का रचा यह षड्यंत्र हो सकता है.' -पवन कुमार, जिला पार्षद

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.