हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शुक्रवार रात को हुई तेज बारिश के बाद शनिवार सुबह पक्का भरो के समीप शिमला धर्मशाला हाईवे पर लैंडस्लाइड से कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. यहां पर एक कार को ज्यादा नुकसान पहुंचा है और उसके पीछे पार्क अन्य कुछ गाड़ियों को भी हल्का-फुल्का नुकसान हुआ है.
भूस्खलन के कारण अधिक मात्रा में मलबा एनएच पर आ गया जिस वजह यहां पर एक तरफ से वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कत पेश आई. सूचना मिलने के बाद विभागीय कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से सड़क से तो मलबा हटा दिया है, लेकिन अभी तक कार मलबे के नीचे ही दबी हुई है.
वहीं, मालिक भी मौके पर नहीं पहुंच पाया है. जिस वजह से अभी तक गाड़ी को निकाला नहीं जा सका है और उनकी नंबर सीरीज के आधार पर यह कहा जा रहा है कि यह गाड़ी बिलासपुर निवासी किसी व्यक्ति की हो सकती है.
प्रत्यक्षदर्शी अश्वनी कुमार का कहना है कि अभी तक माली के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. कार का नंबर एचपी 23 बी 7503 को खासा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर आई थी और ज्यादा लेकर लौट गई है यहां पर मलबे को हटाया गया है, लेकिन अभी तक गाड़ी के मालिक का कोई पता नहीं चल पाया है.
जेसीबी चालक बलबीर का कहना है कि हादसा होने के बाद वह 8 बजे के करीब यहां पर पहुंच गए थे और मलबे को अब सड़क से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक कार्य का मालिक नहीं आ जाता है तब तक कार को नहीं निकाला जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ये नारेबाजी दिल्ली में चलती है यहां नहीं, ये सुनकर गुस्साए टिकैत ने कही ये बात