हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के जोलसप्पड़ में निर्माणाधीन कैंपस में एक युवक ने जेसीबी ऑपरेटर को चाकू घोंप दिया. हमले में घायल युवक को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया गया है, जहां पर उसकी सर्जरी की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने जेसीबी ऑपरेटर मनीष के पेट में चाकू मारा है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. मामले में नादौन थाना में केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक घायल युवक मनीष कुमार जेसीबी ऑपरेटर है, जोकि मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन कैंपस में ही जेसीबी चलाने का कार्य कर रहा है. वहीं, आरोपी नितेश उर्फ रिशु, मनीष कुमार के पास जेसीबी ऑपरेटर का कार्य सीख रहा था. आरोपी नितेश नेरी पंचायत का का रहने वाला है. दोनों कुछ समय से एक साथ काम करते थे. बुधवार को दोपहर 1 बजे के करीब अचानक दोनों में किसी बात को लेकर बहस बाजी हुई और इसी बीच नितेश ने मनीष कुमार पर चाकू से हमला कर दिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल मनीष कुमार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया और उसके परिजनों को भी सूचित किया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, जहां पर 3 घंटे का लंबा ऑपरेशन चला. खबर लिखे जाने तक घायल युवक होश में नहीं आया है. वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि मामले में संबंधित थाना में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं, जांच अधिकारी एएसआई यशपाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहुंची है. फिलहाल घायल युवक की सर्जरी की गई है. मौके पर मौजूद युवक के बयान दर्ज किए किए गए हैं. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. आरोपी की पहचान नितेश उर्फ रिशु के रूप में हुई है, जिसकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में हरियाणा के 2 तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली की गाड़ी में मिली डेढ़ किलो चरस