सुजानपुरः किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने के योजना को लेकर कृषि विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आदर्श गांव योजना के तहत हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में एचआरटीसी निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने शिरकत की. किसान मेले में किसानों को प्राकृतिक खेती बाड़ी करने के लिए प्रेरित किया गया और मिट्टी की जांच से लेकर जैविक खेती करने के बारे में भी प्रोत्साहित किया गया.
किसान मेले के दौरान आए हुए किसानों ने भी सरकारी स्कीमों का लाभ उठाने की जानकारी हासिल की. मेले में आए स्थानीय किसान राजिन्द्र सिंह पटियाल ने कहा कि किसान मेला के दौरान मृदा हेल्थ कार्ड के बारे में बताया गया.
मुख्यातिथि एचआरटीसी निगम प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ है. इस तरह के कार्यक्रमों से किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करने की योजना के चलते ही कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.