हमीरपुर: देशभर में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सावधानी ही कोरोना वायरस से बचने का उपाय है. बाहर जाते समय मुंह पर मास्क और हाथों को बार बार सेनिटाइज करके संक्रमण से बचा जा सकता है.
संक्रमण से बचने के लिए सरकार और कई समाजसेवी संस्थाएं सेनिटाइजर और मास्क लोगों में बांट रही हैं. हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में करहा युवक मंडल ने 150 सेनिटाइजर और स्थानीय लोगों की ओर से एकत्रित धनराशि का ड्राफ्ट भी एसडीएम भोरंज अमित कुमार शर्मा के माध्यम से पीएम केयर को भेजा.
इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने आह्नान किया कि सब मिलजुल कर इस संकट से देश की मदद कर सकते हैं. इसमें हम सबकी सहभागिता अति आवश्यक है. हम घरों में रहकर भी इस लड़ाई में सहभागी बन सकते हैं. अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष या मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना जैसी लड़ाई से लड़ने के लिए अंशदान अवश्य करें.