ETV Bharat / state

BJP core group meeting: जेपी नड्डा और धूमल की बंद कमरे में मुलाकात, बीजेपी कोर ग्रुप मीटिंग में 'मिशन 2024' पर मंथन - बीजेपी कोर ग्रुप मीटिंग

कांग्रेस के नए नवेले गढ़ हमीरपुर में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों और विधानसभा चुनाव में हार के कारणों को लेकर चर्चा हुई, लेकिन बीजेपी कोर ग्रुर की मीटिंग से पहले बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की मुलाकात हुई

BJP core group meeting
बीजेपी कोर ग्रुप मीटिंग
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 6:42 AM IST

हमीरपुर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की बैठक सर्किट हाउस हमीरपुर में आयोजित हुई. यह बैठक लगभग पौने तीन घंटे तक चली. बैठक 8:00 बजे शुरू हुई और पौने 11 बजे के करीब समाप्त हुई. बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को भाजपा के शीर्ष नेताओं में मंथन हुआ.

जेपी नड्डा और धूमल की बंद कमरे में मुलाकात: कोर ग्रुप की बैठक से पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हिमाचल के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बीच बंद कमरे में आधे घंटे तक मंत्रणा हुई. दोनों नेताओं के बीच लंबे समय के बाद यह मुलाकात हुई. विधानसभा चुनावों में भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल समेत हमीरपुर जिला में भी प्रचार के लिए पहुंचे थे, लेकिन दोनों दिग्गज नहीं मिल पाए थे.

BJP core group meeting
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व सीएम धूमल की मुलाकात

बैठक में विधानसभा चुनाव हार पर मंथन: दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक गुप्त मंत्रणा हुई. इसके बाद कोर ग्रुप की बैठक शुरू हुई. इस मैराथन बैठक में विधानसभा चुनावों की हार, आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति मुख्य चर्चा का विषय रही है. केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्णय लिया गया है.

नड्डा ने पदाधिकारियों से लिया फीडबैक: पार्टी सूत्रों की माने तो इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन में संभावित बदलाव को लेकर भी प्रदेश पदाधिकारियों से फीडबैक ली है. संभावना जताई जा रही है कि राज्य कार्यकारिणी और जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक पार्टी संगठन में बदलाव लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कर सकती है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेशों पर कोर ग्रुप में शामिल हुए हर्ष महाजन पहली बार इस बैठक में शामिल हुए .

BJP core group meeting
मीटिंग में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

बिलासपुर के लिए जेपी नड्डा हुए रवाना: कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए दिग्गज नेता हर्ष महाजन पर भी सभी की नजरें बनी हुई थी. 8:00 बजे शुरू हुई इस बैठक के बाद 10:45 बजे बैठक हॉल से सभी नेता बाहर निकले तो उनके हाथों में केंद्र के मोदी सरकार की योजनाओं के पंपलेट और फाइलें थी. बैठक के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर अपने घर के लिए रवाना हुए.

2024 लोकसभा से पहले कोर ग्रुप की बैठक: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में उन्होंने 2024 के सियासी दंगल से पहले कोर ग्रुप की बैठक के लिए नए नवेले कांग्रेस के गढ़ बने हमीरपुर को चुना. कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की. इस लोकसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सांसद चुने गए हैं, लेकिन पिछले 1 साल में यह संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के लिए पावर सेंटर बनकर उभरा है.

BJP core group meeting
बीजेपी कोर ग्रुप मीटिंग

सीएम सुक्खू के गढ़ में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इस क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. कांग्रेस के लिए यह क्षेत्र नया नवेला गढ़ बनकर उभरा है तो, वहीं भाजपा का यह पुराना किला है. बेशक विधानसभा चुनावों में यहां पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन बीजेपी के पास यहां एक से बढ़कर एक नेता है.

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर गहन मंथन: भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में हिमाचल के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर भी गहन मंथन हुआ है. गौरतलब है कि मंडी लोकसभा क्षेत्र के अलावा हिमाचल के अन्य तीनों लोकसभा क्षेत्रों में शिमला हमीरपुर और कांगड़ा के अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. विधानसभा चुनावों में खोई सियासी जमीन को पाने के लिए भाजपा अब फिर अपने बेसिक पर लौट आई है. कोर ग्रुप की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और गतिविधियों को भी तय किया गया है.

संगठन में जमीनी स्तर पर बदलाव की संभावना: हिमाचल भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में कई नए चेहरे पहली दफा शामिल हुए थे. कुछ चेहरे ऐसे थे, जिनकी कोर ग्रुप में वापसी हुई है. संगठन में संभावित बदलाव को लेकर भी चर्चा हुई है. प्रदेश संगठन के साथ ही जिला स्तर पर भी संगठन में बड़ी सियासी सर्जरी की संभावनाओं को नहीं नकारा जा सकता है. नए प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और संगठन महामंत्री सिद्धार्थतन की तैनाती के बाद यह पहली बैठक हुई. हाईकमान ने हिमाचल भाजपा के चेहरे तो बदल दिए हैं, लेकिन यह देखना रोचक होगा कि अब क्या इन चेहरों के प्रादेशिक और जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर के मोहरे (पार्टी पदाधिकारी) कब तक बदलेंगे?

बैठक में ये नेता रहे मौजूद, हर्ष महाजन भी शामिल: बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सतपाल सत्ती, पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सहजल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल, त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर और हर्ष महाजन उपस्थित रहे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार बैठक में नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें: कॉमरेड और कांग्रेस इकट्ठे होकर लड़ रहे चुनाव, भाजपा एकमात्र विचार युक्त दल: नड्डा

हमीरपुर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की बैठक सर्किट हाउस हमीरपुर में आयोजित हुई. यह बैठक लगभग पौने तीन घंटे तक चली. बैठक 8:00 बजे शुरू हुई और पौने 11 बजे के करीब समाप्त हुई. बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को भाजपा के शीर्ष नेताओं में मंथन हुआ.

जेपी नड्डा और धूमल की बंद कमरे में मुलाकात: कोर ग्रुप की बैठक से पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हिमाचल के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बीच बंद कमरे में आधे घंटे तक मंत्रणा हुई. दोनों नेताओं के बीच लंबे समय के बाद यह मुलाकात हुई. विधानसभा चुनावों में भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल समेत हमीरपुर जिला में भी प्रचार के लिए पहुंचे थे, लेकिन दोनों दिग्गज नहीं मिल पाए थे.

BJP core group meeting
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व सीएम धूमल की मुलाकात

बैठक में विधानसभा चुनाव हार पर मंथन: दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक गुप्त मंत्रणा हुई. इसके बाद कोर ग्रुप की बैठक शुरू हुई. इस मैराथन बैठक में विधानसभा चुनावों की हार, आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति मुख्य चर्चा का विषय रही है. केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्णय लिया गया है.

नड्डा ने पदाधिकारियों से लिया फीडबैक: पार्टी सूत्रों की माने तो इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन में संभावित बदलाव को लेकर भी प्रदेश पदाधिकारियों से फीडबैक ली है. संभावना जताई जा रही है कि राज्य कार्यकारिणी और जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक पार्टी संगठन में बदलाव लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कर सकती है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेशों पर कोर ग्रुप में शामिल हुए हर्ष महाजन पहली बार इस बैठक में शामिल हुए .

BJP core group meeting
मीटिंग में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

बिलासपुर के लिए जेपी नड्डा हुए रवाना: कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए दिग्गज नेता हर्ष महाजन पर भी सभी की नजरें बनी हुई थी. 8:00 बजे शुरू हुई इस बैठक के बाद 10:45 बजे बैठक हॉल से सभी नेता बाहर निकले तो उनके हाथों में केंद्र के मोदी सरकार की योजनाओं के पंपलेट और फाइलें थी. बैठक के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर अपने घर के लिए रवाना हुए.

2024 लोकसभा से पहले कोर ग्रुप की बैठक: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में उन्होंने 2024 के सियासी दंगल से पहले कोर ग्रुप की बैठक के लिए नए नवेले कांग्रेस के गढ़ बने हमीरपुर को चुना. कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की. इस लोकसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सांसद चुने गए हैं, लेकिन पिछले 1 साल में यह संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के लिए पावर सेंटर बनकर उभरा है.

BJP core group meeting
बीजेपी कोर ग्रुप मीटिंग

सीएम सुक्खू के गढ़ में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इस क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. कांग्रेस के लिए यह क्षेत्र नया नवेला गढ़ बनकर उभरा है तो, वहीं भाजपा का यह पुराना किला है. बेशक विधानसभा चुनावों में यहां पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन बीजेपी के पास यहां एक से बढ़कर एक नेता है.

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर गहन मंथन: भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में हिमाचल के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर भी गहन मंथन हुआ है. गौरतलब है कि मंडी लोकसभा क्षेत्र के अलावा हिमाचल के अन्य तीनों लोकसभा क्षेत्रों में शिमला हमीरपुर और कांगड़ा के अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. विधानसभा चुनावों में खोई सियासी जमीन को पाने के लिए भाजपा अब फिर अपने बेसिक पर लौट आई है. कोर ग्रुप की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और गतिविधियों को भी तय किया गया है.

संगठन में जमीनी स्तर पर बदलाव की संभावना: हिमाचल भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में कई नए चेहरे पहली दफा शामिल हुए थे. कुछ चेहरे ऐसे थे, जिनकी कोर ग्रुप में वापसी हुई है. संगठन में संभावित बदलाव को लेकर भी चर्चा हुई है. प्रदेश संगठन के साथ ही जिला स्तर पर भी संगठन में बड़ी सियासी सर्जरी की संभावनाओं को नहीं नकारा जा सकता है. नए प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और संगठन महामंत्री सिद्धार्थतन की तैनाती के बाद यह पहली बैठक हुई. हाईकमान ने हिमाचल भाजपा के चेहरे तो बदल दिए हैं, लेकिन यह देखना रोचक होगा कि अब क्या इन चेहरों के प्रादेशिक और जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर के मोहरे (पार्टी पदाधिकारी) कब तक बदलेंगे?

बैठक में ये नेता रहे मौजूद, हर्ष महाजन भी शामिल: बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सतपाल सत्ती, पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सहजल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल, त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर और हर्ष महाजन उपस्थित रहे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार बैठक में नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें: कॉमरेड और कांग्रेस इकट्ठे होकर लड़ रहे चुनाव, भाजपा एकमात्र विचार युक्त दल: नड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.