हमीरपुर: पूर्व सैनिकों के लिए प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. सैनिक कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश विभिन्न विभागों के लिए भर्ती करेगा. विभाग आगामी 30 और 31 अगस्त को पूर्व सैनिकों का इंटरव्यू लेगा.
ड्राफ्ट मैन फिटर, सर्वेयर, इलेक्ट्रिशियन, म्यूजिशियन, जेई इलेक्ट्रिकल, जेई सिविल और स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल स्टाफ के इंटरव्यू प्रस्तावित हैं. जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को ड्राफ्ट मैन, फिटर, इलेक्ट्रिशियन के इंटरव्यू होंगे और अन्य पदों पर 31 अगस्त को इंटरव्यू लिए जाएंगे.
बता दें कि विभाग के पास पंजीकृत पूर्व सैनिकों को कॉल लेटर भेज दिए गए हैं. 1 सप्ताह के भीतर इनकी सूचियां विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी. जिन पंजीकृत पूर्व सैनिकों को कॉल लेटर नहीं मिले होंगे लेकिन उनका नाम अगर लिस्ट में होगा तो वह भी इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं.
इंटरव्यू के बाद एक पैनल बनाया जाएगा और पैनल इन अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में नॉमिनेट करेगा. सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर एसके वर्मा ने बताया कि विभिन्न पदों पर 30 और 31 अगस्त को इंटरव्यू दिए जाएंगे इसके लिए पंजीकृत पूर्व सैनिकों को कॉल लेटर भेज दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला के ढली फल मंडी में ट्रक ने कुचले 5 लोग, घायल IGMC में उपचाराधीन
इतने पदों पर भर्ती करेगा विभाग
ड्राफ्टमैन 24, फिटर 8, इलेक्ट्रीशियन 23, सर्वेयर 4 और म्यूजिशियन 6, जेई इलेक्ट्रिकल 42, जेई सिविल 21और स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल स्टाफ के 92 पद भरे जाएंगे.