हमीरपुर: लगभग 2 साल के अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जेई इलेक्ट्रिकल के 222 पदों के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जानकारी के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड- 663 में जेई इलेक्ट्रिकल भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग ने 214 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है, जबकि विभिन्न वर्गों में कुछ पद खाली भी रहे हैं.
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने जून 2018 में इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे. इसके बाद 18 नवंबर 2018 को लिखित परीक्षा, जबकि अप्रैल 2019 में मूल्यांकन परीक्षा हुई. इस दौरान कुछ अभ्यर्थी न्यायालय में चले गए, जिसके चलते परिणाम घोषित करने में देरी हुई.
अब न्यायालय से फैसला आने के बाद आयोग ने जेई इलेक्ट्रिकल के लिए 214 अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया है, जबकि सामान्य वर्ग स्वतंत्रता सेनानी, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी, एससी स्वतंत्रता सेनानी, एसटी पूर्व सैनिक कोटे के कुल 8 पद रिक्त रह गए हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 4 सितंबर शुरू होंगे HPTU के एग्जाम, 33 परीक्षा केंद्रों में 1377 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा