हमीरपुरः प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में जेबीटी की काउंसलिंग शनिवार को हुई. कॉउंसलिंग में उन अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जो टीजीटी अभ्यर्थी जेबीटी की नौकरी लेना चाहते हैं उन्हीं के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इनमें से 8 अभ्यर्थी ही कौंसलिंग में भाग लेने पहुंचे.
इसके अलावा आरक्षित वर्ग जो ओपन में फाइट करना चाहते हैं, जिनमें ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी के अभ्यार्थियों की काउंसलिंग भी आज ही आयोजित की गई. इनमें 5 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में भाग लेने पहुंचे थे.
11 अभ्यर्थियों को कोर्ट ने काउंसलिंग में हिस्सा लेने के दिए थे निर्देश
प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक बलवंत कुमार नड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि रिट दायर करने वाले 11 अभ्यर्थियों को कोर्ट ने काउंसलिंग में हिस्सा लेने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन केवल 8 अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंचे. इसके अलावा आरक्षित वर्ग से ओपन वर्ग में जो लोग काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं उनमें से 5 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया.
जानकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया का यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है जिस कारण कोर्ट के आगामी आदेशों के बाद ही भर्ती प्रक्रिया का परिणाम घोषित किया जाएगा. अभी फिलहाल काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. इससे पहले जेबीटी काउंसलिंग के लिए जेबीटी और बीएड अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने की बजट की तारीफ, कहा: सरकार ने सभी वर्गों के लोगों का रखा ख्याल