हमीरपुर: वॉलीबॉल में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जागीर सिंह रंधावा ने वर्तमान में खिलाडियों को मिल रही सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं. हमीरपुर पहुंचे रंधावा ने कहा है कि हिमाचल में सुविधाओं की कमी है और इनडोर हॉल न होने से वॉलीबॉल खेलों का भविष्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है, साथ ही डाइट का प्रावधान नहीं है. साथ ही उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर इस बाबत जल्द ही कदम उचित उठाए जाने का आग्रह किया है. हमीरपुर के बेला गांव निवासी जागीर सिंह रंधावा हिमाचल प्रदेश के सचिव होने के साथ-साथ राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम के चीफ सेक्रेटरी भी हैं. (Jagir Singh Randhawa)
रंधावा ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 13 गोल्ड मेडल हासिल करने का रिकॉर्ड कायम किया है. छह साल भारत की वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया है. बीएसएफ से बतौर कमांडेट रिटायर्ड होने के बाद भी जागीर सिंह रंधावा खिलाडियों को तराशने में लगे है. रंधावा ने कहा कि वॉलीबॉल खिलाड़ियों को तरासने के लिए सरकारों ने आगे आना चाहिए. इस समय वॉलीबॉल पर फोकस करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री धूमल की सरकार में हिमाचल में वॉलीबॉल को आगे ले जाने के लिए काम किया था लेकिन अब इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
रंधावा ने कहा कि हिमाचल में सुविधाओं की कमी है. इनडोर हॉल न होने से वॉलीबॉल खेलों का भविष्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है. साथ ही डाइट का प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोच को लेकर भी गंभीर नहीं है. इसके चलते अनुराग ठाकुर से भी कोच की गुणवता को लेकर बात की है, ताकि खेलों में अच्छे परिणाम सामने आ सके.
ये भी पढ़ें- अपने प्रदर्शन से कितना खुश हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तुलना करने पर आपत्ति
उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छोटा कद होना हिमाचल में समस्या बन रही है. प्रदेश के बाहर प्रदर्शन अच्छा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे खिलाडियों को तराशने की जरूरत है, जिनमें खेलने की जिज्ञासा हो. जागीर सिंह रंधावा ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि युवाओं को खेलना जरूरी है. अच्छे खिलाड़ी को हर कोई जानता है. अच्छे खिलाडी के लिए रास्ते हमेशा खुले रहते है. रोजगार भी मिलता है.