हमीरपुर: पूर्व सैनिक निदेशालय हमीरपुर में टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल के पदों को भरने के लिए सोमवार को साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को पात्रता बीएड के साथ टेट पास होना अनिवार्य है.
वहीं, अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में नाम पंजीकरण होना अनिवार्य है. साक्षात्कार की इस प्रक्रिया में प्रदेश भर से लगभग 50 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया.
इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी अनुपम ठाकुर बताया कि पूर्व सैनिक निदेशालय हमीरपुर में टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल के 194 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में प्रदेश भर के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया.
आपको बता दें कि साक्षात्कार के लिए प्रदेशभर के रोजगार कार्यालयों से पूर्व सैनिकों के नाम मांगे गए थे. साक्षात्कार में लगभग 50 पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया. वहीं, साक्षात्कार के बाद नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. साक्षात्कार में प्रदेश भर से आए अभ्यर्थियों में राजेश कुमार, विनीत कुमार परविंद्र कुमार राजीव पराशर गोविंद सिंह बाबूराम सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें: सुक्खू पर बरसे बलदेव ठाकुर, कहा: हमेशा कांग्रेस को तोड़ने का किया काम
ये भी पढ़ें: हिमाचल से भी काम छोड़कर भागी थी चीनी कंपनी, दशकों तक अटका रहा सड़क का काम