हमीरपुर: विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने उपमंडल बड़सर के अंतर्गत नवनिर्मित सड़क मार्ग मंडयारी देवी से अप्पर ढूंढार का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने प्रदेश सरकार व बड़सर भाजपा को घेरते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने अब तक बड़सर विधानसभा की अनदेखी की है.
विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर में सीपीएस रहते उन्होंने जो धन राशि विकासकार्यों के लिए स्वीकृत करवाई थी. वही निर्माण कार्य अब तक चल रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने किसी भी निर्माण कार्य के लिए किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिया है.
उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह कांग्रेस सरकार की देन है. विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने हैरानी जताते हुए कहा कि बड़सर भाजपा के लोग अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात लाने की बात तक नहीं करते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में करोड़ों रुपये से शुरू हुए निर्माण कार्यों को ठीक से करवाने नहीं दिया जा रहा है.
विधायक ने बड़सर भाजपा के किसी भी नेता का नाम न लेते हुए आरोप लगाए है कि बड़सर भाजपा के लोगों ने सरकारी कार्यालयों को अपनी निजी सम्पत्ति बना कर रखा हुआ है और लोगों को सरकारी कार्यालयों से यह कह कर वापस किया जा रहा है कि पहले पूर्व विधायक से लिखवाकर लाओ फिर आपका काम होगा.
विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने बड़सर भाजपा की इस नीति का कड़े शब्दों में विरोध किया और नसीहत दी है कि भाजपा नेता लोगों की समस्याओं को हल नहीं करवा सकते, तो जनता से दुर्व्यवहार तो न करें. उन्होंने कहा कि हर सरकारी कार्यालय से इस तरह की शिकायतें लेकर लोग उनके पास पहुंच रहे हैं. इसे विधानसभा स्तर के दौरान उठाया जाएगा और प्रदेश सरकार से जवाब मांगा जाएगा.
इसके साथ ही विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने इस अवसर पर उन लोगों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने विधायक निधि के अलावा मंडयारी देवी से अप्पर ढूंढार सड़क मार्ग के निर्माण कार्य में अहम योगदान निभाया और ग्रामीणों को सड़क सुविधा से जोड़ने के प्रयास किये.
ये भी पढ़ें: अभिषेक राणा ने दिल्ली हिंसा के लिए भाजपा नेताओं को ठहराया जिम्मेदार, कहा- दबाव की राजनीति कर रही BJP