ETV Bharat / state

हमीरपुर: HRTC के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन का स्थाई समाधान न होने पर जताया रोष

सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर इकाई अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2015 से आज तक करीब 6400 सेवानिवृत कर्मचारियों का करीब 237 करोड़ वित्तीय लाभ लंबित पड़े हैं, उन्हें आज तक पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार नहीं दे पाई है.

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 4:25 PM IST

HRTC Retired Employees Welfare Forum Hamirpur
निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर

हमीरपुर: हिमाचल परिवहन निगम सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर इकाई की बैठक रविवार को बस अड्डा हमीरपुर में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने की. बैठक में पेंशनर धारकों की पेंशन का स्थाई समाधान और लंबित वित्तिय लाभों का समय पर न मिलने पर गहरा रोष प्रक्ट किया गया.

सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर इकाई अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2015 से आज तक करीब 6400 सेवानिवृत कर्मचारियों का करीब 237 करोड़ वित्तीय लाभ लंबित पड़े हैं, उन्हें आज तक पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार नहीं दे पाई है.

वीडियो.

यही नहीं सभी विभागों को एक तारीख को वित्तीय लाभ दिए जाते हैं, लेकिन परिवहन सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ हर बार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्हें अभी तक चिकित्सा भत्ता तीन वर्ष से नहीं दिया जा रहा है.

आगामी बजट में दिए जाएं सारे वित्तीय लाभ

सेवानिवृत कर्मचारियों ने मांग की है कि आगामी बजट में उनके सारे वित्तीय लाभ दिए जाएं व पेंशन का भी स्थाई समाधान किया जाए. उन्हें हर माह की अंतिम तारीख को पेंशन जारी की जा रही है. इस बार तो दिसंबर माह की पेंशन पहली फरवरी को दी गई है, ऐसे में उन्हें बुढ़ापे के समय परिवार का पालन पोषण करना दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है. अगर समय रहते वित्तिय लाभ नहीं दिए गए, तो अगले माह हमीरपुर जिला में होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सख्त निर्णय लिए जाएंगे.

पढ़ें: पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद BJP की लंच डिप्लोमेसी पर जीएस बाली ने उठाए सवाल, सरकार को घेरा

हमीरपुर: हिमाचल परिवहन निगम सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर इकाई की बैठक रविवार को बस अड्डा हमीरपुर में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने की. बैठक में पेंशनर धारकों की पेंशन का स्थाई समाधान और लंबित वित्तिय लाभों का समय पर न मिलने पर गहरा रोष प्रक्ट किया गया.

सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर इकाई अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2015 से आज तक करीब 6400 सेवानिवृत कर्मचारियों का करीब 237 करोड़ वित्तीय लाभ लंबित पड़े हैं, उन्हें आज तक पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार नहीं दे पाई है.

वीडियो.

यही नहीं सभी विभागों को एक तारीख को वित्तीय लाभ दिए जाते हैं, लेकिन परिवहन सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ हर बार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्हें अभी तक चिकित्सा भत्ता तीन वर्ष से नहीं दिया जा रहा है.

आगामी बजट में दिए जाएं सारे वित्तीय लाभ

सेवानिवृत कर्मचारियों ने मांग की है कि आगामी बजट में उनके सारे वित्तीय लाभ दिए जाएं व पेंशन का भी स्थाई समाधान किया जाए. उन्हें हर माह की अंतिम तारीख को पेंशन जारी की जा रही है. इस बार तो दिसंबर माह की पेंशन पहली फरवरी को दी गई है, ऐसे में उन्हें बुढ़ापे के समय परिवार का पालन पोषण करना दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है. अगर समय रहते वित्तिय लाभ नहीं दिए गए, तो अगले माह हमीरपुर जिला में होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सख्त निर्णय लिए जाएंगे.

पढ़ें: पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद BJP की लंच डिप्लोमेसी पर जीएस बाली ने उठाए सवाल, सरकार को घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.