हमीरपुर: किरतपुर मनाली फोरलेन के शुरू होने से हमीरपुर जिला को भी फायदा होने वाला है. आधिकारिक तौर पर इस फोरलेन का यातायात शुरू होने का लोगों को खासा इंतजार हैं. हमीरपुर जिला में हिमाचल पथ परिवहन डिपो हमीरपुर ने फोरलेन शुरू होते ही चंडीगढ़, हरिद्वार और दिल्ली के लिए पांच रूट शुरू करने का निर्णय लिया है. इन रूटों पर ऑर्डिनरी, डीलक्स और वोल्वो बसें चलाई जाएंगी. वर्तमान में हमीरपुर डिपो की सभी एचआरटीसी बसें वाया ऊना होकर चंडीगढ़, दिल्ली और हरिद्वार पहुंचती हैं.
किरतपुर मनाली फोरलेन के शुरू होने से हमीरपुर से चंडीगढ़ का सफर अब 40 किलोमीटर तक कम हो जाएगा. एचआरटीसी ने हमीरपुर से चंडीगढ़ की दूरी अब महज साढ़े तीन घंटे रह जाएगी. यही नहीं यात्रियों का किराया भी 50 रुपए तक कम लगेगा. एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने जल्द ही किरतपुर मनाली फोरलेन से होकर करीब पांच बसें चलाने की योजना बना ली है.
हिमाचल पथ परिवहन डिपो हमीरपुर फोरलेन सड़क मार्ग के शुभारंभ का इंतजार कर रहा है, ताकि हमीरपुर डिपो की बसें नए फोरलेन सड़क मार्ग से चलाई जा सकें. हमीरपुर डिपो की दिल्ली, चंडीगढ़ और हरिद्वार रूट की सभी बसें वाया ऊना होकर ही जाती हैं. जिससे यात्रियों का समय और पैसों दोनों बर्बाद हो रहे हैं. हमीरपुर से वाया ऊना होकर चंडीगढ़ पहुंचने के लिए 218 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, लेकिन अब यह सफर फोरलेन के शुरु होने से 40 किलोमीटर कम होकर 178 किलोमीटर रह जाएगा. इस रूट के शुरू होने से समय की भी बचत होगी, महज 3:30 घंटे में हमीरपुर से चंडीगढ़ बस पहुंच जाएगी. जबकि वाया ऊना 4 घंटे से अधिक का समय लगता है.
हिमाचल पथ परिवहन डिपो हमीरपुर के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखन पाल ने बताया कि इसके प्रपोजल तैयार कर लिया गया है. किरतपुर मनाली फोरलेन शुरू होने पर नए बस रूट शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई तक यह फोरलेन आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए शुरू हो जाएगा. प्रपोजल तैयार कर प्रबंधन को भेजा गया है और मंजूरी मिलते ही यह बस रूट शुरू कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Hamirpur: बेमौसम बारिश से विभाग अलर्ट, गर्मियों के मौसम के इन बीमारियों का रहेगा ज्यादा खतरा