ETV Bharat / state

HRTC कर्मचारियों की हड़ताल से बस स्टैंड हमीरपुर में यात्रियों का जमावड़ा, सड़क पर लगा जाम - एचआरटीसी कर्मचारियों की हड़ताल

एचआरटीसी (HRTC) कर्मचारियों की हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला. बसें ना मिलने और जाम की समस्या से लोग परेशान नजर आए.इस दौरान यात्रियों का स्पष्ट कहना था कि उन्हें हड़ताल के बारे में जानकारी ही नहीं है, जिस वजह से वह घरों से निकल आए हैं और अब उन्हें बसें नहीं मिल पा रही हैं. बस स्टैंड के बाहर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली जिस वजह से यहां पर जाम की स्थिति भी बनी रही.

hrtc-employees-protest-in-hamirpur
वीडियो.
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 2:07 PM IST

हमीरपुर: एचआरटीसी (HRTC) कर्मचारियों की हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला. एचआरटीसी कर्मचारियों ने बस स्टैंड हमीरपुर के गेट पर एचआरटीसी की बस को लगा दिया, जिससे कोई भी निजी अथवा सरकारी गाड़ी बस स्टैंड में ना तो दाखिल हो पाई और ना ही बाहर निकल पाई. एचआरटीसी की बसें न चलने की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ईटीवी भारत की टीम ने बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान यात्रियों का स्पष्ट कहना था कि उन्हें हड़ताल के बारे में जानकारी ही नहीं है, जिस वजह से वह घरों से निकल आए हैं और अब उन्हें बसें नहीं मिल पा रही हैं. बस स्टैंड के बाहर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली जिस वजह से यहां पर जाम की स्थिति भी बनी रही. हालांकि पुलिस बल यहां पर तैनात था, निजी बसों के बस स्टैंड के बाहर ही सवारियों को उतारने और चढ़ाने की वजह से सड़क पर रुक रुक कर जाम लगता रहा.

वीडियो.

वही जब इस बारे में मौके पर प्रदर्शन और हड़ताल में जुटे ड्राइवर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह भी चाहते हैं कि लोगों को दिक्कत ना हो, लेकिन सिर्फ एक निजी बस ऑपरेटर के लिए सरकार ने अधिकारी का तबादला कर दिया है जो कि गलत है. इसके अलावा बसों की समय सारणी भी ऐसी है जिससे निजी बस ऑपरेटरों को लाभ दिया जा रहा है. एचआरटीसी को इससे घाटा हो रहा है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मांगे पूरी नहीं होती है तो उनकी हड़ताल बरकरार रहेगी.

ये भी पढ़ें: RM सिटी के ट्रांसफर के खिलाफ HRTC कर्मियों का धरना, प्रदेश में बस सेवा बंद करने की चेतावनी

हमीरपुर: एचआरटीसी (HRTC) कर्मचारियों की हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला. एचआरटीसी कर्मचारियों ने बस स्टैंड हमीरपुर के गेट पर एचआरटीसी की बस को लगा दिया, जिससे कोई भी निजी अथवा सरकारी गाड़ी बस स्टैंड में ना तो दाखिल हो पाई और ना ही बाहर निकल पाई. एचआरटीसी की बसें न चलने की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ईटीवी भारत की टीम ने बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान यात्रियों का स्पष्ट कहना था कि उन्हें हड़ताल के बारे में जानकारी ही नहीं है, जिस वजह से वह घरों से निकल आए हैं और अब उन्हें बसें नहीं मिल पा रही हैं. बस स्टैंड के बाहर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली जिस वजह से यहां पर जाम की स्थिति भी बनी रही. हालांकि पुलिस बल यहां पर तैनात था, निजी बसों के बस स्टैंड के बाहर ही सवारियों को उतारने और चढ़ाने की वजह से सड़क पर रुक रुक कर जाम लगता रहा.

वीडियो.

वही जब इस बारे में मौके पर प्रदर्शन और हड़ताल में जुटे ड्राइवर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह भी चाहते हैं कि लोगों को दिक्कत ना हो, लेकिन सिर्फ एक निजी बस ऑपरेटर के लिए सरकार ने अधिकारी का तबादला कर दिया है जो कि गलत है. इसके अलावा बसों की समय सारणी भी ऐसी है जिससे निजी बस ऑपरेटरों को लाभ दिया जा रहा है. एचआरटीसी को इससे घाटा हो रहा है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मांगे पूरी नहीं होती है तो उनकी हड़ताल बरकरार रहेगी.

ये भी पढ़ें: RM सिटी के ट्रांसफर के खिलाफ HRTC कर्मियों का धरना, प्रदेश में बस सेवा बंद करने की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.