हमीरपुर: एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने मंगलवार शाम को मनाली किरतपुर फोरलेन से वाया भगेड़ दो बस रूट शुरू किए हैं. यह दोनों बस रूट हमीरपुर से दिल्ली के लिए हैं, जोकि वाया भगेड़ से फोरलेन से होकर चलेंगे. फोरलेन से यह बस रूट शुरू होने से अब यात्री 6 घंटे के बजाय चार घंटे में चंडीगढ़ पहुंच पाएंगे. फोरलेन से बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को किराया भी कम देना होगा और सफर भी आरामदायक होगा. फिलहाल हमीरपुर से दिल्ली के लिए एक डीलक्स और एक वोल्वो बस रूट मंगलवार शाम को शुरू किया जा रहा है, जबकि पांच अन्य बस रूट जल्द ही फोरलेन से शुरू किए जाएंगे.
पूर्व में जयपुर से एचआरटीसी के चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए अधिकतर बस रूट वाया ऊना होकर चलते रहे हैं. अब इन रूट को फोरलेन से होकर डायवर्ट किया जा रहा है. फोरलेन से बस सुविधा शुरू होने से यात्रियों के समय की बचत भी होगी और किराया भी कम लगेगा. लंबे समय से फोरलेन से होकर बस रूट शुरू किए जाने की मांग उठाई जा रही थी और इस सिलसिले में एचआरटीसी डिपो हमीरपुर की तरफ से निगम प्रबंधन को प्रपोजल भेजी गई थी. अभी तक आधिकारिक तौर पर फोरलेन का शुभारंभ नहीं किया गया है. आपदा के चलते मंडी और कुल्लू जिला में फोरलेन को खासा नुकसान पहुंचा है, हालांकि बिलासपुर जिले में यह नुकसान कम है. ऐसे में बिलासपुर के भगेड़ होकर दो बस रूट शुरू करने को लेकर हिमाचल परिवहन निगम ने अनुमति दे दी है.
चार जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ: फोरलेन के जरिए यह बस सुविधा शुरू होने से मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर और कांगड़ा के लोगों को लाभ मिलेगा. वाया ऊना होकर पहले इन बसों में चंडीगढ़ पहुंचने में साढ़े 5 से 6 घंटे का वक्त लगता था, लेकिन अब यह सफर डेढ़ से 2 घंटे कम होगा. लोगों के समय के बचत के साथ ही फोरलेन का रोमांच भी मिलेगा. फोरलेन के जरिए आरामदायक सफर की सुविधा निगम के यात्रियों को मिलेगी.
दूरी भी कम, किराया भी घटा: एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखनपाल का कहना है कि दो बस रूट फोरलेन होकर दिल्ली के लिए शुरू किए गए हैं. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से हमीरपुर की दूरी इस बस रूट से 40 किलोमीटर कम होगी, जबकि डीलक्स बस में किराया 39 रुपये और वोल्वो बस में किराया ₹83 कम लगेगा. उन्होंने कहा कि यात्रियों के डिमांड पर यह निर्णय लिया गया है और जल्द ही पांच बस रूट चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए फोरलेन से शुरू किए जाएंगे इसे लेकर भी निगम प्रबंधन को प्रपोजल भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: दशकों से लंबित महिला आरक्षण विधेयक का जानें कौन है विरोधी और क्यों