हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का द्वितीय दीक्षांत समारोह राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में मनाया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
दीक्षांत समारोह में 398 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई. 29 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल से भी नवाजा गया. बता दें कि पिछले कई सालों से दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो रहा था, लेकिन पिछले बरस से यह परंपरा शुरू हुई है और अब हर साल तकनीकी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस मौके पर डिग्री हासिल करने वाले मेधावियों को सम्मानित करने के बाद अपने विचार रखे. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एसपी बंसल डीन एकेडमी के प्रोफेसर कुलभूषण चंदेल और बोर्ड ऑफ गवर्नर के सदस्य मौजूद रहे.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे हैं उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में भी देखने को मिला है लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है. उन्होंने डिग्रियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह परंपरा नई नहीं है प्राचीन काल से आप परंपरा चलती आ रही है. यह एक दिन होता है जो विद्यार्थियों को उम्र भर याद रहता है. राज्यपाल ने विद्यार्थियों से चरित्र निर्माण को महत्व देने की बात भी कही.